छत्तीसगढबिलासपुरराज्य

*स्वतंत्रता दिवस पर विशेष “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” के तहत ग्रामीण महिलाओं ने निकाली जागरूकता रैली, हर गांव में लगातार किया जा रहा जन जागरूकता आयोजन*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा के नेतृत्व में “चेतना” एवं “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत पूरे जिले में जनता और पुलिस की मध्यस्थता मधुर जन जागरूकता के लिए जिले के बेलगहना थाना चौकी में विगत तीन दिनों से “नशा मुक्ति अभियान” और बच्चों को “गुड़ टच और बैड टच” के विषय में चौक चौराहों स्कूलों में सभा आयोजित कर एक सराहनीय पहल की जा रही है। इस अभियान में गांवों स्कूलों एवं विभिन्न विभागों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

इसी कड़ी के तहत 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस से ग्राम पंचायत रिगरिगा, पहाड़ बिछाली में विशेष नशा मुक्ति कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में समस्त ग्रामीण सरपंच, महिलाओं, बच्चों ने विषेश रुचि दिखाई बेलगहना चौकी प्रभारी राज सिंह सहित पूरे थाना स्टाफ ने नशा मुक्त जीवन जीने का संदेश दिया।

बेलगहना एस‌एच‌ओ सिंह ने कहा आज मानव जीवन में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति हमारे नैतिक मूल्यों के पतन का परिणाम है। नशा केवल द्रव्य पदार्थों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पुराने संस्कारों, इमोशनल डिपेंडेंसी, तकनीकी उपयोग की लत और अन्य गलत आदतों के रूप में भी सामने आता है। उन्होंने बताया किसी भी प्रकार का नशा मानव जीवन, परिवार, समाज, देश और यहां तक कि प्रकृति को भी प्रभावित करता है।

नशे से दूर रहने का व्यावहारिक उपाय प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा स्वयं को जानना, जीवन मूल्यों को समझना और परमपिता परमात्मा से संबंध जोड़ना ही वास्तविक समाधान है। कार्यक्रम में बच्चों ने नशा मुक्ति संबंधित शिक्षाओं को गंभीरता से सुना और संकल्प लिया कि वे स्वयं तथा अपने परिवार को इन बुरी आदतों से दूर रखेंगे।

Related Articles

Back to top button