छत्तीसगढराज्य

*पुलिस को गस्त के दौरान कार में मिला 4 करोड़ से अधिक रुपए, कार को जप्त कर पुंछताछ जारी*

छत्तीसगढ़ उजाला

 

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ उजाला)। खैरागढ़ पुलिस ने चार करोड़ चार लाख रुपए और एक वाहन जब्त किया है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से इस रकम को बरामद किया है। रकम के संबंध में वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर आयकर विभाग को इसकी सूचना पुलिस के द्वारा दी गई है। वैधानिक कार्रवाई खैरागढ़ पुलिस के द्वारा की गई।

नवगठित जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई के खैरागढ़ थाना पुलिस द्वारा ईतवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो वाहन को रोका गया। वाहन में सवार व्यक्तियों के व्यवहार एवं परिस्थितियों से यह संदेह हुआ कि वे किसी सन्दिग्ध गतिविधि में शामिल हैं।

पूछताछ पर यह ज्ञात हुआ कि पटेल पारस पिता जयन्तीभाई पटेल 36 वर्ष निवासी वडोदरा गुजरात और पटेल अक्षय 30 वर्ष निवासी पाटन गुजरात से है। पुलिस के द्वारा वीडियो ग्राफी कर वहां और पैसे को जब्त किया गया है। तलाशी के दौरान सीटों के नीचे बने एक गुप्त खांचे चेम्बर से 4,04,50,000 रुपये की नगदी बरामद हुई।

बरामद नकदी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत न करने पर,नकदी एवं वाहन दोनों को BNSS की धारा 106 के अंतर्गत विधिसम्मत तरीके से जब्त किया गया। बरामद नकदी की प्रकृति एवं परिस्थितियों को देखते हुए, कानून के प्रावधानों के अनुसार, सम्पूर्ण मामला आयकर विभाग को भेजा गया है। ताकि वे संबंधित कर प्रावधानों एवं वित्तीय लेन-देन से जुड़े पहलुओं की विस्तृत जांच कर आवश्यक कार्रवाई कर सकें।

Related Articles

Back to top button