बिलासपुर

*सरेराह युवकों द्वारा रात में जन्मदिन पर केट काटने से रास्ता जाम, सूचना मिलते ही टीआई आर्य ने मौके पर पहुंच आधा दर्जन से अधिक को गिरफ्तार कर निकाला जूलूस*

छत्तीसगढ़ उजाला - प्रतीक सोनी

बिलासपुर। शहर के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने 10 छपरी लड़कों ने बीच सड़क में जन्मदिन पर गुरुवार की रात बीच सड़क में गाड़ी खड़ी करके बर्थ डे पार्टी मनाया रहे थे। आरोपियों के द्वारा बीच सड़क में बुलेट खड़ी करके केक काटने से सड़क जाम हो गया था और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था।

दरअसल, शहर में अक्सर छपरी लड़कों की धमाचौकड़ी जारी है। न तो इन्हें अपने मां बाप का डर है और न ही पुलिस का। शायद यही कारण है कि जहां मर्जी आती है वहीं अपनी हीरोगिरी करके आम आदमी को परेशान करने से नहीं चूक रहे है। हाईकोर्ट संज्ञान नहीं लेते तो शायद पुलिस कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं करती। अब एक नया मामला सामने आया है सकरी से जहां छपरी लड़कों के ग्रुप ने बुलेट खड़ी करके बर्थ डे पार्टी मनाया। हालांकि सूचना मिलते ही सकरी थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने मौके पर पहुंच आधा दर्जन से अधिक युवकों को पकड़कर थाने ले आए और सभी को उसी स्थान पर ले जाकर बीच सड़क मुर्गा बनाया जहां रात में बर्थ पार्टी मनाया था। मामला 07.08.2025 की रात लगभग 09:30 बजे, उसलापुर स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने की है। जहां लंपट युवकों ने बुलेट मोटरसाइकिल को बीच सड़क में खड़ी कर उसके ऊपर केक रखकर जन्मदिन मनाया और वीडियो बनाया। इस दौरान मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध हो गया, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को भारी असुविधा हुई। पुलिस ने शिकायत पर तत्काल अपराध दर्ज कर निम्न आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल को ज़ब्त किया। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126(2), 285, 3(5) के तहत कार्रवाई करने के साथ ही पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपित के नाम
1. रवि चतुर्वेदी पिता मंजु चतुर्वेदी, उम्र 20 वर्ष, निवासी सतनाम नगर, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
2. ऋतिक सोनी पिता पी.एस. सोनी, उम्र 22 वर्ष, निवासी आनंद नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
3. गोविंद रजक पिता जमुना प्रसाद रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी उसलापुर, थाना सकरी, जिला बिलासपुर
4. निखिल पटेल पिता रामा पटेल, उम्र 19 वर्ष, निवासी साई नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
5. प्रशांत भारती पिता पंकज भारती, उम्र 19 वर्ष, निवासी साई नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
6. ओंकार लहरे पिता महेश लहरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
7. विक्रांत लहरे पिता कुंवर सिंह लहरे, उम्र 19 वर्ष, निवासी डीहपारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
8. समीर नवरंग पिता भवानी नवरंग, उम्र 25 वर्ष, निवासी आनंद नगर, उसलापुर थाना सकरी, जिला बिलासपुर
9. असकरण दास कुर्रे पिता पंचूराम कुर्रे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर
10. विशाल लहरे पिता राजकुमार लहरे, उम्र 20 वर्ष, निवासी बगीचापारा, अमेरी थाना सकरी, जिला बिलासपुर

Related Articles

Back to top button