*ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने सुलझा ली हत्या की गुत्थी, आरोपी वकील को दिल्ली एयरपोर्ट से पुलिस ने किया गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में ट्रंक में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। मृतक की पहचान किशोर पैंकरा निवासी रायपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में वकील अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी को दिल्ली से हिरासत में लिया है। दोनों को मंगलवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट से रायपुर लाया जाएगा।
मकान की खरीद-फरोख्त से हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पैसों का लेनदेन और मकान की खरीद-फरोख्त को लेकर हुआ विवाद था। किशोर पैंकरा अपना मकान 30 लाख रुपये में बेचने का सौदा किया था। बाद में आरोपी वकील अंकित उपाध्याय उसी मकान को 50 लाख रुपये में बेच दिया। लेकिन किशोर को इसकी जानकारी नहीं दी।
जब मृतक किशोर को इसकी भनक लगी, तो उसने सौदे से हिस्सेदारी मांगते हुए 10 लाख रुपये और मांगे। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि वकील अंकित उपाध्याय ने पत्नी शिवानी और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर किशोर की हत्या कर दी।
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी
सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली में सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस की मदद से रायपुर पुलिस ने अंकित और उसकी पत्नी को पकड़ा। वहीं दो अन्य सहयोगियों को रायपुर पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था।
अंकित उपाध्याय साजिश का मास्टरमाइंड
पुलिस का कहना है कि वकील अंकित उपाध्याय इस हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड है। हत्या की वारदात बेहद सुनियोजित तरीके से अंजाम दी गई थी। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की जांच जारी है।
फुटेज-1
इस मर्डर केस में सीसीटीवी फुटेज भी सामने आये हैं। एक फुटेज में दिख रहा है कि आल्टो कार इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के गेट-नंबर एक से गुजर रही है। कार की डिक्की में टीन का पेटी रखकर ले जाया जा रहा है। आल्टो कार का नंबर CG04 B 7700 है। इस दौरान एक महिला सफेद रंग की मोपेड से कार के पीछे चलती दिखाई दे रही है।
फुटेज-2
दूसरे फुटेज में आरोपी दंपति स्कूटी पर सवार होकर गोलबाजार पहुंचते हैं। यहां एक ट्रंक की दुकान से पेटी खरीदते नजर आ रहे हैं। ट्रंक खरीदने के बाद उसे ऑटो में रखकर ले जाते दिख रहे हैं। यह ट्रंक की दुकान शब्बीर नामक व्यक्ति की बताई जा रही है। इन सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। अंकित उपाध्याय पेशे से वकील बताया जा रहा है। फिलहाल दोनों को रायपुर लाने की तैयारी चल रही है।
पेटी की मॉर्किंग ने खोला राज
जांच के दौरान पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम की मॉर्किंग दिखाई दी, फिर पुलिस गोलबाजार में पेटी लाइन स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री (हब्बू भाई की दुकान) पहुंची। इस पर दुकानदार ने बताया कि कुछ दिन पहले ही एक महिला और एक पुरुष पेटी खरीदने आये थे।
फोरेंसिक टीम ने शव की स्थिति और पैकिंग के तरीके को देखकर इसे एक पूर्व नियोजित हत्या का मामला माना है। मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है।