*शा. राशन दुकान का 20 बोरी चावल के साथ दो पकड़ाए, ऑटो में पीडीएस चावल की कालाबाजारी*
छत्तीसगढ़ उजाला

दुर्ग (छत्तीसगढ़ उजाला)। गरीबों को मुफ्त में मिलने वाला पीडीएस चावल की कालाबाजारी रोकथाम के लिए राज्य सरकार लगातार कोशिश कर रही है। लेकिन उसके बावजूद पीडीएस चावल का कालाबाजारी करते पकड़ी गई है। पूरा मामला कुम्हारी के जंजगिरी गांव के शासकीय राशन दुकान से ऑटो में पीडीएस का चावल भरकर परिवहन किया जा था। जिसे स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया।
सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीब तबके के लोगों को चावल वितरण किया जाता है। लेकिन उसकी आड़ में संचालकों के द्वारा उस चावल की कालाबाजारी करते हुए कुछ दलालों के माध्यम से चावल को राइस मिल तक पहुंची जताई है। कुछ ऐसा ही मामला जंजगिरी गांव के मां सहायता समूह के संचालक द्वारा पीडीएस का चावल कालाबाजारी करते हुए स्थानीय लोगों ने एक ऑटो में करीब 20 कट्टा (बोरी) चावल के साथ दो लोगों को पकड़ा है।
स्थानीय लोगो ने पकड़कर पुलिस को सौंपा दिया गया है। पुलिस ने दो चावल तस्कर को पकड़ है। जिसका नाम निरंजन पाल और राजेन्द्र साव निवासी खुर्सीपार बताया जा रहा है और ऑटो पुराना चावल तस्कर शिव शर्मा का है जो इसके द्वारा पीडीएस चावल का कालाबाजारी करने की बात सामने आई है।
पुलिस इसकी सूचना खाद्य विभाग को दी गई। खाद्य विभाग ने चावल का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। ऑटो मालिक शिव शर्मा के द्वारा पूर्व में भी छावनी और खुर्सीपार थाना क्षेत्र में भी पीडीएस का चावल तस्करी करते पकड़ा गया।
दुर्ग पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि जंजगिरी गांव के स्थित एक महिला समूह के द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत चावल वितरण का काम करती है। जहां से पकड़े गए दो लोगों के द्वारा चावल की हेराफेरी करते स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा गया। जहां से पुलिस ने मामले को खाद्य विभाग सौंपा है। वहीं पीडीएस चावल की कालाबाजारी करने वाले शिव शर्मा लंबे समय से पीडीएस चावल का फेराफेरी करते हैं। जिसका विभिन्न थानों से जानकारी लेकर खाद्य विभाग को दी जाएगी। जिससे उचित कार्यवाही खाद्य विभाग कर सके।