
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने आज प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याहून भोजन) अंतर्गत शास.पू.मा.शा. कन्या गनियारी, वि.ख. तखतपुर जिला बिलासपुर में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने भोजन और सब्जी का स्वाद लिया। मध्याहून भोजन में चांवल, दाल, हरी सब्जी पकाया गया था। पका भोजन डीईओ द्वारा चखा गया। प्रधान पाठक श्रीमती अनिता शर्मा उपस्थित रही। पका हुआ भोजन निर्धारित मेनू और गुणवत्ता के अनुरूप स्तरीय पाया गया। डीईओ ने स्कूल में चल रही परीक्षा का भी निरीक्षण किया।