*देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच गैंगवार : पाली बंद का एलान, वर्चस्व की लड़ाई से तनावपूर्ण माहौल, कोयला विवाद में 16 के खिलाफ एफआईआर*
दीपक महंत - संवाददाता

कोरबा (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के पाली में शुक्रवार देर रात ट्रांसपोर्टर के दो गुटों के बीच गैंगवार हो गई। इस घटना को लेकर पाली नगर में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। सूचना मिलते ही देर रात पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे। उनके साथ-साथ बड़ी संख्या में अन्य थानों के प्रभारी और स्टाफ भी पहुंचे। इस मामले में 16 लोगो के खिलाफ नामजद मामला दर्ज हुआ है।
इन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
आरोपी रोशन ठाकुर, गौरव सिंह ठाकुर,वासु ठाकुर, सौरभ श्रीवास, सुशांत ठाकुर उर्फ सीजू, संस्कार ठाकुर, मोंटी कश्यप, मुकेश श्रीवास, सुनील सागर, प्रभात दुबे, निलेश सिह राज, कैलाश कैवर्त, अनिल मरावी उर्फ छोटू, मयंक सिंह ठाकुर, सूरज पासवान, सुरेंद्र सिंह चौहान के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। अभी भी पाली में तनाव की स्थिति काफी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल सरायपाली बुडबुड खदान की है। जहां रोहित जायसवाल नामक ट्रांसपोर्टर की दूसरे गैंग के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि काफी लंबे समय से चले आ रहे कोयला के विवाद को लेकर यह सारा घटनाक्रम सामने आया है।
इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला और मृतक के परिजन और उसके लोग पहुंचे तनावपूर्ण स्थिति बन गई। जमकर बवाल हुआ। गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की गई। मृतक के भाई अनिल जायसवाल ने बताया कि पिछले 6 महीने से विवाद चल रहा है। इसकी शिकायत पाली थाना पुलिस से की गई थी। लेकिन उसके द्वारा किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। जिसके चलते यह घटना सामने आई है।
मृतक के भाई ने बताया कि रोशन सिंह ठाकुर के गैंग और उसके भाई लोगों के द्वारा उसके भाई के साथ मारपीट की गई। उसे धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा गया। मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सराईपाली खदान में कोल लिफ्टर और बिल्टी का काम करता था।
वहीं जिन लोगों ने मारपीट की है। वो भी कोल लिफ्टर और बिल्टी का काम करते हैं। इससे पहले भी कई बार विवाद की स्थिति बनी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई। लेकिन किसी तरह की कार्यवाही नहीं होने पर उसके भाई की हत्या हुई। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं।
मृतक के भाई ने बताया कि हत्या थाना प्रभारी विनोद सिंहा के संरक्षण में हुई। मृतक के भाई ने बताया कि इस मामले में एसईसीएल के सब एरिया मैनेजर का भी हाथ है, जो रोशन सिंह के साथ मिलकर कोयला की हेरा-फेरी करता है। वहीं इस घटना के बाद तत्काल रूप से थाना प्रभारी को हटा दिया गया। युवराज तिवारी को प्रभारी बनाया गया है। वहीं दर्री थाना प्रभारी ललित चन्द्रा को बनाया गया है।
फिलहाल, इस घटना के बाद पाली में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस बल तैनात किए गए हैं। वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी और कार्रवाई को लेकर पाली बंद का ऐलान किया गया है। इसे लेकर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात है।