*मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने बिलासपुर में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के तैयारियों का लिया जायजा,* *बिलासपुर के मोहभठ्ठा में 30 मार्च को आयोजित होगी आमसभा*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी बिलासपुर के मोहभठ्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस संबंध में आज प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन एवं डीजीपी श्री अरूण देव गौतम ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर संपूर्ण तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़ी सभी महत्वूपर्ण व्यवस्थाओं, मुख्य मंच, हेलीपेैड, ग्रीन रूम, सांस्कृतिक मंच एवं हितग्राहियों की बैठक व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग को पावर बैकअप की व्यवस्था करने तथा ई एण्ड एम विभाग को साउंड एवं कनेक्शन की व्यवस्था को पहले से ही चेक करने के निर्देश दिए ताकि मुख्य कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की समस्या न आए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी को मंच एवं बैरिकेट्स की व्यवस्था का भी मानक के अनुसार परीक्षण करने एवं सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस महानिदेशक अरूण देव गौतम ने सुरक्षा व्यवस्था, पार्किंग, बैठक व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुरक्षा में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पूरी सतर्कता एवं तत्परता से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल में विशाल संख्या में लोग पहुचेंगे इसे देखते हुए ट्रेफिक प्लान को बेहतर रखें साथ ही साथ मौके पर खडे़ जवानों को भी इसकी जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों केा सुरक्षा, सुविधा तथा कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि मुख्यमंत्री के मंशानुरूप जिला प्रशासन पूरी तन्मयता से सभी आवश्यक तैयारियों में जुटा है।
गौरतलब है कि इस ऐतिहासिक आयोजन में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 33 हजार करोड़ के विकास कार्यो की सौगात देंगे। इनमें पीएम जनमन येाजना के तहत विशेष रूप से बिरहोर, बैगा और पहाड़ी कोरवा जैसी जनजातियों के लिए योजनाएं शामिल हैं जो छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचलों के विकास को नई दिशा देंगे। इस अवसर पर एसीएस एवं कार्यक्रम के प्रभारी मनोज पिंगुआ, एडीजीपी प्रदीप गुप्ता, बिलासपुर संभागायुक्त महादेव कावरे, बिलासपुर आईजी संजीव शुक्ला, एसएसपी रजनेश सिंह सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।