कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिकलसेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केवल भवन निर्माण के नारियल फोड़ने तक ही सीमित रहा:अजय चंद्राकर

छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर
छत्तीसगढ़ के तेजतर्रार भाजपा विधायक अजय चंद्राकर अपनी बेहतरीन वाक्पटुता की वजह से जाने जाते है।जनहित के मुद्दों को उठाने में सबसे आगे रहने वाले नेताओं में इनका नाम लिया जाता है।अपनी सरकार को भी घेरने का मौका जाया नही करते।कल वो छत्तीसगढ़ में बढ़ते सिकलसेल को लेकर बात कर रहे थे।उनको अपनी सरकार से इस मामले में काम करने की अपेक्षा भी है।उनका कहना है कि यह दुर्भाग्य है कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में सिकलसेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस केवल भवन निर्माण के नारियल फोड़ने तक ही सीमित रहा।
@vishnudsai जी की सुशासन की सरकार सिकलसेल के प्रति जागरूकता लाने और पीड़ित रोगियों को उचित इलाज एवं बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सिकलसेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को एक उत्कृष्ट संस्थान के रूप में विकसित करने के लिए गंभीर और प्रतिबद्ध है।
https://x.com/Chandrakar_Ajay/status/1897292385572257841?t=_3IXvYGkfx4Nhskm0DLxzQ&s=19