*मिशन सिक्सियोर सिटी : नेशनल हाईवे पर चाकू के दम पर लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*
छत्तीसगढ़ उजाला

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत चाकू के दम पर राहगीरों से लूटपाट करने वाले दो आरोपियों को सिरगिट्टी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
दरअसल, मामला यह है कि चंद्र प्रकाश चौहान 16 जनवरी को रात्रि में अपने जीजा के घर जयराम नगर से वापस अपनी बाइक से अपने घर ग्राम कडार जा रहा था, उसी दौरान रात्रि 09.30 बजे सिलपहरी ओव्हरब्रिज के आगे तालाब के पास पहुंचा थे कि दो लुटेरे मोटर सायकल के सामने आकर गाली गलौच करते खडे हो गये। उनके हाथ में चाकू देख चंद्रप्हुरकाश डर गया और लूटेरों ने पर्स में रखे एटीएम कार्ड ड्रायविंग लायसेंस, पेनकार्ड आधार कार्ड एवं नगदी 1200 रूपये को लूट कर सिलपहरी की ओर भाग गये।
थाना प्रभारी सिरगिट्टी रजनीश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर अपराध दर्ज कर शहर में “मिशन सिक्योर सिटी” के तहत लगाये गये सीसीटीव्ही कैमरों को बारिकी से खंगाला गया सीसीटीव्ही कैमरो की सहायता से संदेही विजय कुमार एवं जुबेर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है, लूट की नगद रकम 200 रूपये एवं एक नग घटना घटित करने में उपयोग किया गया आटो एवं घटना में उपयोग बटनदार चाकू को जप्त किया गया है आरोपियों के विरुद्ध पूर्व में भी कई मामले दर्ज है जिनके आपराधिक रिकॉर्ड को सम्मिलित कर एवम आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 जोड़ कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
01 विजय कुमार पाटले पिता स्व0 रेशम लाल पाटले उम्र 40 साल निवासी यदुनंदन नगर सरस्वती शिशु मंदिर के पास तिफरा थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर छ0ग0
02 जुबेर खान पिता जलील खान उम्र 36 साल निवासी तालापारा थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0