बिलासपुर

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से विवाद, एसपी के निर्देश पर अपराध दर्ज

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। तारबाहर क्षेत्र में सोमवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर एक जुलूस के दौरान फिलिस्तीन का झंडा लहराए जाने से विवाद उत्पन्न हो गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है।

तारबाहर क्षेत्र में सोमवार को जुलूस के दौरान सड़क पर फिलिस्तीन का झंडा लहराता हुआ देखा गया। हिंदू संगठनों ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए एसपी से शिकायत दर्ज कराई है। संगठनों का कहना है कि किसी विदेशी देश का झंडा जुलूस में फहराना न केवल अनुचित है, बल्कि यह अत्यंत निंदनीय भी है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क है। जैसे ही इस घटना की सूचना हिंदू जागरण मंच को मिली, संगठन के सदस्यों ने इसका कड़ा विरोध किया और आरोपियों की गिरफ़्तारी की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया।

इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और विवादित फिलिस्तीनी झंडे को हटाया। पुलिस ने 16 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की और जांच के बाद पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (BNS) की धारा 197(2) के तहत दर्ज किया गया है, जिसमें राष्ट्रीय अखंडता को नुकसान पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं। इस अधिनियम के तहत दोषियों को 5 साल तक की सजा हो सकती है। मामले की तहकीकात जारी है और रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button