बिलासपुर

रेलवे के कबाड़ से भरे पिकअप को आरपीएफ और तारबाहर पुलिस ने किया ज़ब्त, कबाड़ी गायब ड्राइवर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तारबाहर अंडरब्रिज के पास रेलवे के कबाड़ से भरे पिकअप को आरपीएफ और तारबाहर पुलिस ने पकड़ लिया है। मामले में पुलिस ने वाहन के ड्राइवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। वहीं, कबाड़ी फरार है। आरपीएफ उसकी तलाश कर रही है।
तारबाहर पुलिस को सूचना मिली कि अंडरब्रिज के पास कबाड़ से भरा पिकअप खड़ा है। वाहन में रेलवे का कबाड़ भरा है। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। पुलिस और आरपीएफ की टीम ने मौके पर दबिश देकर पिकअप के चालक लालमन सिंह(25) निवासी सिरगिट्टी पोर्टर खोली को पकड़ लिया। वाहन की तलाशी में एल्युमिनियम और रेलवे के कबाड़ मिले। इसे आरपीएफ ने जब्त कर लिया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि तिफरा स्थित फिरोज मेमन कबाड़ी का होना बताया। पुलिस उसके ठिकाने पर पहुंची। इस दौरान कबाड़ी गायब हो गया। आरपीएफ ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। कबाड़ी की तलाश की जा रही है।

जिले में प्रतिदिन वाहनों की चोरी हो रही है। इधर पुलिस चोर गिरोह पर अंकुश नहीं लगा पा रही है। चोर गिरोह वाहनों को कबाड़ियों के पास खपा रहे हैं। कई बार कबाड़ियों के ठिकाने से वाहनों के पार्टस मिले हैं। इसके अलावा सड़क किनारे लगे बोर्ड और अन्य शासकीय संपत्ति भी कबाड़ियों के ठिकाने से जब्त किया गया है। इसके बाद भी पुलिस की ओर से कबाड़ियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई नहीं की जा रही है।

Related Articles

Back to top button