मनोरंजन

आयुष्मान खुराना ने ताहिरा पर जताया गर्व

अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप निर्देशित फिल्म ‘शर्मा जी की बेटी’ के लिए उन पर गर्व जताया है। आयुष्मान खुराना और उनकी पत्नी ताहिरा अक्सर एक दूसरे को सोशल मीडिया पर सपोर्ट करते हुए दिखाई देते हैं। ताहिरा की निर्देशन में बनी उनकी डेब्यू फिल्म ‘शर्माजी की बेटी’ आज यानी 28 जून को प्रीमियर हुई और अभिनेता ने अपनी पत्नी की उपलब्धि पर गर्व जताया है।अभिनेता आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी ताहिरा कश्यप की प्रशंसा करते हुए के पोस्ट साझा की। इस पोस्ट में उन्होंने कई तस्वीरें साझा कीं, जिसमें की बचपन की तस्वीर भी शामिल है। इसके अलावा उन्होंने कई अन्य तस्वीरें इस पोस्ट में साझा की हैं।

आयुष्मान ने ताहिरा के बचपन की तस्वीर के अलावा उनके साथ अपनी एक प्यारी सी तस्वीर साझा की है। एक तस्वीर में उनकी पत्नी और बच्चों की तस्वीर भी शामिल है। आखिरी तस्वीर में उन्होंने गर्व के साथ लिखा, ‘आयुष्मान खुराना उर्फ ताहिरा के पति’, साथ ही उन्होंने कैप्शन में ताहिरा की जमकर तारीफ भी की और ताहिरा के निर्देशन में बनी फिल्म के बारे में बात करते हुए लिखा, 'आपकी आत्मा हर उस चीज में झलकती है जिसे आप छूती हैं, यही वजह है कि ‘शर्माजी की बेटी’ इतनी खास फिल्म है। आपने इस फिल्म की यात्रा के दौरान अपने जीवन के सबसे कठिन समय से लड़ाई लड़ी। शायद यही वजह है कि ‘शर्माजी की बेटी’  इतनी दिल को छू लेने वाली कहानी है।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘हमारे थिएटर के दिनों से ही आप हमेशा एक जन्मजात लेखक और निर्देशक रही हैं। अब दुनिया को यह देखना है कि आप कितनी अद्भुत हैं ताहिरा। आप पर बहुत गर्व है।  ‘शर्माजी की बेटी’ की पूरी कास्ट और क्रू को बधाई, जो अब प्राइम वीडियो पर प्रसारित हो रही है।’

News Desk

Related Articles

Back to top button