मध्यप्रदेशराज्य

लो फ्लोर बस ऑपरेटर ने 400 ड्राइवर के डकारे डेढ़ करोड़ रुपए

भोपाल । राजधानी भोपाल में सिटी बसों की हड़ताल जारी है। हड़ताल के बीच बड़ी बात सामने आई है। लो फ्लोर बस ऑपरेटर ने 400 ड्राइवर के पीएफ के डेढ़ करोड़ रूपए डकार लिए। मामले को लेकर ईपीएफओ विभाग कार्रवाई करेंगे। वहीं बीसीएलएल आगे से खुद ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा कराएगा।
भोपाल में लो फ्लोर सिटी बस के कंडक्टर और ड्राइवर 14 महीनों का पीएफ और ईएसआईसी का पैसा खातों में जमा करने की मांग को लेकर बीते 5 दिन से हड़ताल कर रहे हैं। इधर ऑपरेटर ने सिर्फ दो महीने का पीएफ जमा किया है। जिसे लेकर ड्राइवर और बस कंडक्टर अपनी हड़ताल खत्म करने को तैयार नहीं हैं। इसी बीच अब ये भी सामने आया कि, लो फ्लोर बस ऑपरेटर ने 400 ड्राइवर के पीएफ के डेढ़ करोड़ रूपए डकार लिए है। मामले को लेकर बीसीएलएल ऑपरेटर को रिकवरी नोटिस थमाया है। इसमें कहा गया है की अब बीसीएलएल आगे से खुद ही कर्मचारियों के पीएफ की राशि जमा कराएगा। दरअसल, बीसीएलएल ने लो फ्लोर बस चलाने का टेंडर मां एसोसिएट को दिया है। एजेंसी ने 14 माह में 400 ड्राइवर के पीएफ के रुपए खाते में जमा ही नहीं किए। इसके साथ ही एजेंसी ने चलो एप से वसूले गए कंडक्टरों के वेतन भत्ते टिकट की राशि भी जमा नहीं की है। मामले को लेकर अब ईपीएफओ विभाग कार्रवाई करेगा।

News Desk

Related Articles

Advertisement Carousel
Back to top button