मध्यप्रदेश

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी के आरोप पत्र पर किया पलटवार

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी के आरोप पत्र पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा ये आरोप पत्र झूठ का पुलिंदा है। उन्होंने कहा जो बीजेपी सरकार प्रदेश में अपने 15 साल का हिसाब नहीं दे पायी वो हमसे 4 महीने का हिसाब मांग रही है। सीएम कमलनाथ ने बीजेपी के आरोप पत्र को पूरी तरह से झूठ से परिपूर्ण बताया। उन्होंने किसान कर्ज-माफी के मुद्दे पर बीजेपी के आरोप का जवाब दिया कि मध्य प्रदेश में पिछले 4 महीने में अब तक 21 लाख किसानों का कर्ज-माफ किया जा चुका है। उन्होंने प्रदेश में बिजली संकट के आरोपों को भी सिरे से खारिज किया और युवा स्वाभिमान योजना को लेकर बीजेपी की बयानबाजी को निराधार बताया। बीजेपी ने आज भोपाल में कमलनाथ सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया था। 12 पन्नों के इस आरोप पत्र को बीजेपी ने बंटाधार का नया अवतार नाम दिया है। इसमें सरकार पर किसान कर्ज-माफी के नाम पर किसानों को धोखा देने, बिजली किल्लत, युवा स्वाभिनाम योजना के नाम पर झूठे वादे करने और पंचायतों में काम ठप्प होने का आरोप लगाया है।

Related Articles

Back to top button