खेल

हालात सच में बहुत खराब हैं, लेकिन हम अभी भी पासा पलट सकते हैं – विराट कोहली

इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आरसीबी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। आरसीबी को मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जो इस टूनार्मेंट में उनकी लगातार चौथी हार भी थी। कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि हालात सच में बहुत खराब हैं, लेकिन हम अभी भी पासा पलट सकते हैं। इसके अलावा कप्तान विराट कोहली ने आने वाले मैचों में टीम में बदलाव के संकेत भी दिए। विराट ने कहा, टीम ने अच्छी शुरूआत नहीं की और हालात बहुत खराब हैं। हमें विश्वास रखना होगा कि हालात बदल सकते हैं। हमने मुंबई में अच्छा खेला लेकिन हमें सुधार करना होगा। हमें भरोसा बनाए रखना होगा। आरसीबी को मुंबई इंडियंस के खिलाफ करीबी मैच में छह रनों से हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा, टूनार्मेंट बहुत लंबा नहीं है लिहाजा आपको बेस्ट प्लेइंग इलेवन तय करनी होगा। हम देखेंगे कि टीम में संतुलन कैसे बन सकता है और कैसे हमारे खिलाड़ी मैच जिताऊ प्रदर्शन कर पाते हैं। विराट ने कहा कि टीम को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कुछ रन और बनाने चाहिए थे। उन्होंने कहा, हम अधिक प्रतिस्पर्धी थे लेकिन 15.20 रन पीछे रह गए। 160 का स्कोर ठीक था लेकिन ओस के कारण 15 रन और होते तो बेहतर रहता। आरसीबी के फील्डरों ने कई कैच भी छोड़े। विराट ने कहा कि इस तरह की गलतियां आगे नहीं की जा सकतीं।

Related Articles

Back to top button