बिलासपुर

बच्चों के बीच हुए झगड़े में समझाईश देने पहुंचे युवक आपस में भिड़े, दोनों पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाही, जेल दाखिल आरोपियों का जूलूस निकाल कर न्यायालय ले गई पुलिस

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शहर में कोतवाली क्षेत्र के शिव टाकिज चौक के पास बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद समझाईश देने पहुंचे युवक आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष के बीच चौक पर ही मारपीट होने लगी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। बीच चौक पर हुए मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई। मामले की जांच के बाद पुलिस ने दोनों पक्ष की शिकायत पर जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। आरोपित युवकों को न्यायालय के आदेश पर जेल दाखिल कराया गया है।

कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर शिव टाकिज के पास बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान वहां पर मौजूद अभय चौहान बच्चों को समझाने गया। इसी बीच वहां पर करबला चौक के पास रहने वाला साहिल खान और उसके दोस्त आ गए। युवकों ने अभय और उसके साथियों से विवाद किया। इसके बाद दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए। चौक पर मारपीट का किसी ने वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। इंटरनेट से मिले वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच की। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वालों की पहचान कर थाने लाया। यहां पूछताछ के बाद दोनों पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, दोनों पक्ष के नौ लोगों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर युवकों को जेल दाखिल कराया है।

इनको पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने विवेक खटिक (23) निवासी टिकरापारा खटिक मोहल्ला, साहिल खान (19) निवासी करबला चौक, विशाल खटिक (21) निवासी टिकरापारा डीपी कालेज के पास, लक्की यादव (20) निवासी करबला कुम्हारपारा, अमन उर्फ छोटुदास मानिकपुरी (20) निवासी शिव टाकिज चौक गली, संजय दास मानिकपुरी (22) निवासी कंस्ट्रक्शन कालोनी तारबाहर, इमरान खान (22) निवासी गोविंद नगर सिरगिट्टी, अंकुश यादव (18) टिकरापारा, अभय चौहान (19) निवासी रेल्वे कालोनी दुर्गा पंडाल के पास को पकड़ा है।

शहर के व्यस्त चौक में हुई मारपीट की जानकारी के बाद भी कोतवाली पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। शनिवार की सुबह मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल होने लगा। इसकी जानकारी होने पर अधिकारियों ने कोतवाली थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों के निर्देश के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की। सभी युवकों को थाने लाया गया। यहां पर दोनों पक्ष के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने के साथ ही आरोपित युवकों को कोर्ट तक पैदल लेकर गई।
कोतवाली थानेदार उत्तम साहू की कार्यप्रणाली पर अक्सर प्रश्न चिन्ह लगते आया है। पूर्व में लूट के एक मामले में भी आइजी ने उन्हें फटकार लगाई थी। उसके पहले जब ये सरकंडा थाना प्रभारी हुआ करते थे, तब भी ये चर्चा में रहे। कोतवाली क्षेत्र में इनकी सक्रियता को लेकर अक्सर सवाल उठते आया है, जिसकी वजह से क्षेत्र में आपराधिक व असामाजिक तत्व सक्रिय होते जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button