बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। श्रीकांत वर्मा मार्ग में शनिवार की रात बाइक सवार युवकों ने व्यवसायी को कुंदन पैलेस के पास घेरकर चाकू से हमला कर दिया। हमले के बाद बाइक सवार युवक भाग निकले। इधर लहूलुहान व्यवसायी को साथियों ने किसी तरह अस्पताल पहुंचाया। घायल को अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है। इधर घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने व्यवसायी से पूछताछ कर हमलावर की तलाश कर रही है।
चकरभाठा निवासी योगेश पंजवानी व्यवसायी हैं। उनकी व्यापार विहार में दुकान है। शनिवार की रात आठ बजे के करीब वे दुकान से अपने दोस्तों के साथ श्रीकांत वर्मा मार्ग में आए थे। यहां पर कुंदन पैलेस के पास बाइक सवार तीन लोगों ने उन्हें घेर लिया। व्यवसायी के रुकते ही बाइक सवार युवकों ने उनकी पिटाई की। इसी बीच एक व्यक्ति ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में लहूलुहान व्यवसायी को छोड़कर बाइक सवार भाग निकले।
इधर व्यवसायी के साथियों ने उन्हें किसी तरह अस्पताल भेजा। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। इस पर पुलिस ने व्यवसायी से घटना के संबंध में पूछताछ की है। प्रारंभिक पूछताछ में हमलावर युवकों की जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस की टीम घायल व्यवसायी के साथियों से पूछताछ कर हमलावर युवकों की जानकारी जुटा रही है।
बाइक छोड़कर भागे हमलावर
एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है बाइक की ठोकर लगने की बात पर व्यवसायी से युवकों का विवाद हुआ था। इसके कारण युवकों ने व्यवसायी से मारपीट कर चाकू से हमला किया। हमले के दौरान आसपास के लोगों के आने पर हमलावर अपनी बाइक छोड़कर भाग निकले। बाइक जब्त कर हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है।
श्रीकांत वर्मा मार्ग में चाकूबाजी की सूचना मिली है। प्राथमिक पूछताछ में हमलावर की जानकारी नहीं मिल सकी है। घायल के साथियों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही हमलावर युवकों को पकड़ लिया जाएगा।
उमेश कश्यप, एएसपी बिलासपुर