युवकों ने हास्टल में लड़कियों के आने की बात पर छात्र की कर दी पिटाई, मामला दर्ज
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। कोनी के निजी हास्टल में घुसकर बदमाशों ने छात्र की पिटाई कर दी। मारपीट की जानकारी होने पर हास्टल संचालक छात्र को बचाने के लिए पहुंचा। इस पर बदमाशों ने हास्टल संचालक से भी मारपीट की। मारपीट से घायल हास्टल संचालक ने घटना की शिकायत कोनी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
कोनी के मालाबन में रहने वाले सूरज सिंह ठाकुर आईटीआई गेट के पास च्वाइस सेंटर चलाते हैं। इसके साथ ही उनका कोनी में ही ब्वायज हास्टल है। गुरुवार की रात हास्टल में रहने वाले छात्र वैभव सिंह ने उन्हें फोन कर बताया कि मोहल्ले में रहने वाले संजय प्रजापति और उसके साथी हास्टल में आकर मारपीट किए हैं। इस पर संचालक अपने हास्टल में पहुंचे। रास्ते में ही उन्हें संजय मिल गया। उन्होंने युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की। इस पर युवकों ने हास्टल में लड़कियों के आने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। हास्टल संचालक ने उन्हें बताया कि छात्र ने हास्टल छोड़ दिया है। सामान पैक करने के लिए अपनी बहन को बुलाया था। इस पर युवकों ने छात्र का पक्ष लेने की बात कहते हुए संचालक की पिटाई कर दी। इस बीच बदमाशों ने उनकी बाइक में भी तोड़फोड़ की। साथ ही हास्टल के वाश बेसिन को भी तोड़ दिया था। संचालक की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।