सोशल मिडिया में वायरल आडियो को लेकर युवा भाजपा नेता ने दी अपनी प्रतिक्रिया, मैं समाज सेवा के लिए काम करता हूं यह बात लोगों को रास नहीं आ रही है – धनंजय गोस्वामी
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सोशल मिडिया में वायरल आडियो को लेकर युवा भाजपा नेता ने अपनी प्रतिक्रिया दी है धनंजय गोस्वामी ने कहा कि मैं समाज सेवा के लिए काम करता हूं। यह बात लोगों को रास नहीं आ रही है मैं लगातार सनातन धर्म के लिए काम करता हूं और करते रहूंगा। मेरे ऊपर लगे सारे आरोप बेबुनियाद है, वायरल ऑडियो एडिटिंग की है जिसकी शिकायत ऑलरेडी वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है। मैं जल्दी ही कोर्ट में जाकर मानहानि का दावा पेश करूंगा।
दरअसल, कोरबा में रहने वाली युवती ने अल्ताफ नाम के युवक के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में अल्ताफ जेल में है। इसी बीच इस युवती और आकाश शर्मा नाम के किसी युवक का कथित ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें पीड़िता की मदद करने वाले हिंदूवादी नेता धनंजय गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगाए गए। कुछ पोर्टल पर इससे संबंधित खबरें भी प्रकाशित हुई , जिसे साजिश और प्लॉटिंग बताते हुए वंदे मातरम मित्र मंडल, बजरंग दल समेत कई हिंदू संगठनों ने सोमवार को सिविल लाइन थाने और एसपी से मिलकर विरोध दर्ज कराया और अपनी लिखित शिकायत की। इधर ऑडियो में जो युवती धनंजय पर गंभीर आरोप लगाती सुनाई पड़ रही है। वही युवती मामले का विरोध करने वालों के साथ खड़ी नजर आई और पूरी तरह यू टर्न लेते हुए कहा कि उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देते हुए उससे जबरन बयान दिलाया गया है, जबकि धनंजय गोस्वामी ने हमेशा उसकी आर्थिक और अन्य प्रकार से मदद ही की है।
नारी सुरक्षा के लिए सक्रिय नारी शक्ति टीम पर भी आरोप लगने से खफा नारी शक्ति टीम ने भी अपना विरोध दर्ज कराया और उन्हें बदनाम करने वालों के खिलाफ मानहानि का केस करने की बात की कही। कहा गया कि धनंजय गिरी गोस्वामी और नारी शक्ति टीम के कार्य से भयभीत होकर ही कुछ लोग उनके खिलाफ इस तरह का षड्यंत्र कर रहे हैं।