बिलासपुर

100 बिस्तर के छात्रावास में छात्राएं जब अपनी समस्या को लेकर सडक पर उतरी तो तहसीदार ने जेल भेजने की दी धमकी, 

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। के मस्तूरी तहसील क्षेत्र में स्थित पचपेडी मे 100 बिस्तर के छात्रावास में छात्राएं जब अपनी समस्या को लेकर सडक पर उतरी तो तहसीदार ने जेल भेजने की धमकी दे दी और कहा की एक बार लिखकर दूंगी तो सभी जेल चली जाओगी जिसके बाद और मामला गरमा गया। दरअसल मस्तूरी क्षेत्र के पचपेड़ी मे छात्राओं ने अपनी अलग अलग समस्या की मांग को लेकर लगातार उच्च अधिकारी को अवगत कराया मांगे पुरी नही होने पर आज सभी छात्राए चक्काजाम कर दिया।

सुचना पर तहसीलदार माया अंचल लहरे वहां पहुंच गईं।और छात्राओं की समस्याएं सुनी। फिर उन्हें चक्काजाम खत्म करने को लेकर समझाइश देने लगीं। लेकिन छात्राएं उनके सामने जमकर नारेबाजी करने लगीं, जिसके कारण तहसीलदार नाराज हो गईं उन्हे शात रहने कहा जब बच्चे नही माने तो उन्हे धमकी दिया।और कहा की एक बार लिखकर दूगी तो जेल चले जाओगी इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इन छात्राओ की मांग था की उनके हॉस्टल में काफी समस्या है सफाई सहीत खान पान की भी काफी समस्या है इसको लेकर अपने अधीक्षका को कई दफा शिकायत कर चुकी थी जिसपर उनकी अधीक्षिका उनकी बातो को आनदेखा कर मनमानी करती हैं। वही पढ़ाई भी सही तरिके से नही होता है शिक्षकों के ड्यूटी टाईम का भी समय तय नहीं है शासन की भी सुविधाओं पर भी उनकी अधीक्षिका ध्यान नहीं देतीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button