खेल

टी20 वर्ल्ड कप खेलने USA पहुंचे विराट कोहली

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम के अन्य सदस्यों के पांच दिन बाद USA पहुंचे, लेकिन शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ उनके अभ्यास मैच खेलने पर संशय है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक वरिष्ठ सूत्र ने विराट कोहली के आगमन पर कहा, ‘विराट कोहली ने टीम होटल में पहुंच गए हैं और लंबी उड़ान के बाद वह आराम करेंगे.’

टी20 वर्ल्ड कप खेलने USA पहुंचे विराट कोहली

विराट कोहली 16 घंटे की विमान यात्रा कर यहां पहुंचे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ शनिवार को अभ्यास मैच में उनकी भागीदारी इस बात पर निर्भर करेगी कि वह कैसा महसूस कर रहे हैं. विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15 मैचों में 741 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें अधिक मैच अभ्यास की आवश्यकता नहीं है. उनके पास पांच जून को आयरलैंड के खिलाफ टीम के शुरुआती मैच से नेट सेशन में समय बिताने का अच्छा मौका मिलेगा.

5 जून को भारत का पहला मैच 

टीम इंडिया के ऑप्शनल प्रैक्टिस सेशन में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज ने सहयोगी स्टाफ के मार्गदर्शन में पसीना बहाया. विराट कोहली से पहले भारतीय दल दो टुकड़ियों में 25 और 28 मई को यहां पहुंचा था. भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने अभियान का आगाज 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ करेगी. भारत ग्रुप ए में है और इस ग्रुप में पाकिस्तान, संयुक्त राज्य अमेरिका, आयरलैंड और कनाडा हैं. भारत अगर सुपर 8 स्टेज में प्रवेश करता है तब ग्रुप एक में उसका सामना ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका के साथ हो सकता है. अमेरिका और वेस्टइंडीज में भारतीय टीम ने 2019 के बाद से अब तक कुल 13 टी20 मुक़ाबले खेले हैं, जिनमें उसे नौ में जीत मिली है.

विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान 

विराट कोहली ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कभी अमेरिका में क्रिकेट खेलने के बारे में नहीं सोचा था और वहां टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन दुनिया में इस खेल के बढ़ते प्रभाव को दिखाता है. आगामी दो जून से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहे हैं. कोहली ने अमेरिकी वाणिज्य दूतावास, मुंबई द्वारा ‘एक्स’ पर जारी एक वीडियो में कहा, ‘सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि हम अमेरिका में किसी भी तरह का क्रिकेट खेलेंगे, लेकिन अब यह बात हकीकत बनने जा रही है.’

News Desk

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button