रायपुर। सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। बता दें कि दुर्ग के नगपुरा में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री लोगों को मकान की चाबी सौंपेंगे। बृजमोहन अग्रवाल और शिवराज सिंह को काफी गहरी दोस्ती भी है।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण और पीएम जनमन के आवास हितग्राहियों को चाबी दी जा रही है। इस दौरान रूरल मेसन प्रशिक्षणार्थियों को सामग्री बांटी जाएगी, उत्कृष्ट काम करने वाले ग्राम पंचायतों, जनपद पंचायतों और स्वयं सेवी संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा।