छत्तीसगढ

*सबसे पारिवारिक संबंध सिर्फ आशीर्वाद लेने पहुँचा हूँ:*विजय शर्मा*

 

कवर्धा  छत्तीसगढ़ उजाला– भाजपा प्रत्याशी विजय शर्मा ने कवर्धा में खेड़ापति हनुमान मंदिर,सकरहा घाट,बूढ़ा महादेव सहित पूरे शहर में व्यापक जनसम्पर्क कर लोगो से आशीर्वाद माँगा इस दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कवर्धा शहर मेरा घर मेरा जन्मस्थान है बचपने में ऐसा कोई गली नही होगा जहाँ मैंने रेस टीप न खेल हो । कवर्धा का प्रत्येक घर मेरा घर है मैं जिनके सामने बड़ा हुआ उनको अपने विषय मे क्या बताना ,सब जानते है । मैं सिर्फ आपसे आशीर्वाद माँगने आया हूँ ।उन्होंने कहा 10 दिन कर्फ्यू झेलने वाले कवर्धा शहर के नागरिकों को पता है उनके स्वाभिमान को आघात किसने पहुँचाया, तुष्टिकरण की राजनीति कर अपराधियो का सरक्षण किसने किया । अब जनता का समय आया है जनता को जवाब देना है ।

 

उन्होंने भाजपा के घोषणापत्र के विषय मे बताते हुए कहा बेरोजगारों को 2 वर्ष के भीतर 1 लाख नौकरी,प्रत्येक विवाहित महिला के खाते में 12000 रुपये वार्षिक व 21 क्विंटल धान 3100/रुपये समर्थन मूल्य में धान खरीदी का वादा भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र में आया है । माननीय गृह मंत्री जी ने मोदी ग्यारंटी का आज विमोचन किया है । आप सब जानते है मोदी जी जब ग्यारंटी देते है तो वो शत प्रतिशत पूरा होता है । 370 धारा हटाना हो,राम मंदिर का निर्माण या फिर पक्का आवास देना मोदी जी ने सभी वादा पूरा किया है ।

उन्होंने कहा शहर में कानून व्यवस्था ,बिजली ,पानी,पट्टा जैसे सुविधा के लिए आपको रायपुर का चक्कर नही काटना पड़ेगा । बस आपको सूचना करना है मैं स्वयं 5 मिनट में हाजिर हो जाऊँगा। शनिवार को उत्तरप्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो पश्चात गांधी मैदान मे आमसभा को संबोधन करेंगे
जनसम्पर्क के दौरान कवर्धा विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र वैष्णव,गणेश तिवारी, शहर मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, श्रीकान्त उपाध्याय,आनंद मिश्रा, अजय ठाकुर,अभिषेक पांडे,सहित बड़ी संख्या में मोहल्ले वासी उपस्थित रहे ।

Anil Mishra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button