केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने केन्द्रीय विद्यालय संगठन के डिजिटलिकरण के एक आयाम ई-लाइब्रेरी का किया उद्घाटन:
छत्तीसगढ़ उजाला रायपुर
पीएम श्री विद्यालय प्रदर्शनी
पंडित दीनदयाल ऑडिटोरियम में दिनांक 19 फरवरी 2024 को आयोजित पीएम श्री विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन रायपुर संभाग के सभी पीएम श्री विद्यालयों में संचालित हो रही गतिविधियों की प्रदर्शनी लगायी गयी I इस शुभ अवसर पर केन्द्रीय विद्यालय संगठन के डिजिटलिकरण के एक आयाम ई-लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन श्री धर्मेन्द्र प्रधान, माननीय शिक्षा मंत्री भारत सरकार के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्री विष्णुदेव साय – मुख्यमंत्री (छ.ग.), विशिष्ट अतिथि श्री बृजमोहन अग्रवाल – शिक्षा मंत्री (छ.ग) उपस्थित थे।इस अवसर पर श्री संजय कुमार सचिव शिक्षा एवं साक्षरता भारत सरकार, केन्द्रीय विद्यालय संगठन की आयुक्त श्रीमती निधि पाण्डेय, संयुक्त आयुक्त (प्रशिक्षण) सुश्री चंदना मंडल, रायपुर संभाग के उपायुक्त श्री विनोद कुमार, सहायक आयुक्त – श्री विवेक कुमार चौहान, विशेष रूप से कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय के उद्घाटन अवसर पर इस योजना के अंतर्गत संचालित होने वाली गतिविधियों में मुख्य रूप से बालिका सशक्तिकरण, बाल वाटिका, डिजिटलिकरण, नवाचार परियोजना तथा हरित विद्यालय को प्रदर्शित किया गया।
बालिका सशक्तिकरण :– पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालयों की गतिविधियों में बाल वाटिका सशक्तिकरण पर विशेष बल दिया जा रहा है I जिसमे आत्मरक्षा- प्रशिक्षण, बालिकाओं को बराबरी की सहभागिता दिलाना एवं वेंडिंग मशीन, इन्सिलेटर को प्रयोग में लाना जैसे अवसर देकर सशक्त बनाने के प्रयास को प्रदर्शनी में दर्शाया गया।
बाल वाटिका विद्यालय – राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की परिकल्पना के अनुरूप रायपुर संभाग के विभिन्न केन्द्रीय विद्यालयों में संचालित बाल वाटिका की गतिविधियों को प्रदर्शित किया गया I बाल वाटिका में बच्चों को संज्ञानात्मक शिक्षा, भाषायी कौशल एवं गणितीय अंक योजना को खेल गतिविधियों एवं जादुई पिटारा के माध्यम से विकसित किया जा रहा है I
डिजिटलिकरण – शिक्षा में नवीनतम तकनीक को सम्मिलित कर बच्चों को आधुनिक ज्ञान से परिपूर्ण करना एवं साधन सुलभ कराना पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय योजना का मुख्य आयाम है I इसके अंतर्गत स्मार्ट क्लासरूम एवं ई- लाइब्रेरी को विडियो के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
नवाचार परियोजना – शिक्षा में नवाचार का ज्ञान विकसित कर 2025 तक 50% व 2030 तक शत प्रतिशत कौशल शिक्षा के प्रारंभिक अवसर प्रदान करने हेतु विभिन्न गतिविधियों यथा सिलाई- कढ़ाई, क्राफ्ट, मिट्टी के बर्तन बनाना, बम्बू आर्ट आदि को प्रदर्शित किया गया।
हरित विद्यालय :- पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय योजना में बच्चों को शांत, सुरम्य, मनोरम वातावरण में शिक्षा देने के लिए वृक्षारोपण शाक – वाटिका, कम्पोस्ट पिट बनाना, ड्रिप सिंचाई आदि को प्रदर्शित किया गया I पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय योजना में हरित विद्यालय का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ – साथ वृक्षारोपण अभियान के माध्यम से भूतल जल स्तर के रूप में जल संरक्षण करना है I
दिनांक 19 फरवरी 2024 पीएम श्री विद्यालयों का शुभारम्भ किया गया। जिसका उद्देश्य आने वाली पीढ़ी को सक्षम, सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना है Iपीएम श्री केंद्रीय विद्यालयों में इस योजना को आत्मसात कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के लक्ष्यों को सफलतापूर्वक कार्यान्वित किया जा रहा है