व्यवसायिक लेनदेन को लेकर परेशान भाजपा नेता व कोयला व्यवसायी ने जहर खाकर की खुदकुशी, पुलिस ने कहा- कारण अस्पष्ट है जांच जारी है
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। तिफरा क्षेत्र के परसदा में रहने वाले भाजपा नेता और कोयला व्यवसायी ने आत्महत्या कर ली है। कुछ दिनों से उनका व्यवसायिक लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। इससे वे परेशान थे। इसी कारण उन्होंने मंगलवार को जहर खा लिया। स्वजन उन्हें अस्पताल लेकर गए। अपोलो अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। बुधवार को शव का पीएम कराया जाएगा।
सरकंडा थाना प्रभारी निलेश पांडेय ने बताया कि तिफरा के परसदा में रहने वाले नरेंद्र कौशिक ट्रांसपोर्टर थे। जहर सेवन के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। स्वजन ने उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान शाम करीब पांच बजे उनकी मौत हो गई।
आखिर कौन है वह कोयला व्यापारी
हमारे पास मिली जानकारी के अनुसार मृतक ने तीन लोगों का नाम लिखा है और उसमे जिक्र किया है कि उनके कारण ही वह आत्महत्या कर रहा है। फिलहाल यह जांच का विषय है और देखने वाली बात होगी कि जिनकी वजह से एक कोयला व्यापारी ने अपनी जान दी है क्या उसकी आत्महत्या करने के बाद उसे न्याय मिल सकेगा या फिर यह मामला दूसरे कोयला व्यापारी के पैसों के सामने दब जाएगा।