मालवाहक से सवारी ढोना तीन वाहन चालकों को पड़ा महंगा, परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने की कार्यवाही
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले में मालवाहक से सवारी ढोना तीन वाहन चालकों को महंगा पड़ गया। गुरुवार को क्षेत्रीय परिवहन विभाग के उड़नदस्ता ने तीन अलग-अलग मार्गों पर औचक जांच की। जांच में दो पिकअप ऐसे मिले, जिनके न तो फिनटेस था और ना बीमा। चालक के पास लाइसेंस तक नहीं था। चालकों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मालवाहक को जब्त कर लिया गया है।
मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मालवाहक वाहनों को केवल सामान ढोने के लिए ही उपयोग करना में लाया जाना है। लेकिन, बिलासपुर जिले में इस एक्ट का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। यह उल्लंघन किसी एक मार्ग में नहीं था बल्कि शहर से अलग-अलग जगहों के लिए निकलने वाली सड़कों में यही हाल था। इस लापरवाही के कारण तीन दिन पहले कवर्धा में बड़ा हादसा हुआ। खबर प्रकाशित होने के बाद परिवहन विभाग ने इसे गंभीरता से लिया और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी असीम माथुर ने उड़नदस्ता को ऐसे वाहनों की जांच और उन पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके तहत उड़नदस्ता की दो टीम बनाई गई और अलग-अलग मार्गों पर उन्हें जांच करने के लिए भेजा गया। बिलासपुर से सीपत मार्ग पर उन्हें माजदा क्रमांक सीजी- 10 सी 6705 नजर आया। इस मालवाहक से चालक से करीब 20 श्रमिकों को ढो रहा था। उड़नदस्ता की जांच के जद में आने के बाद चालक माफी भी मांगने लगा। लेकिन, उसे माफ नहीं किया बल्कि माजदा को जब्त करने की कार्रवाई की गई। इसी तरह लोरमी से पंडरिया मार्ग पर पिकअप क्रमांक सीजी – 09 जेके 3802 में 15 से 20 लोग खड़े हुए थे। अधिक लोड के कारण पिकअप अनियंत्रित भी हो रही थी। टीम ने पिकअप चालक को गाड़ी रोकने के लिए कहा। इस दौरान सबसे पहले उसे जमकर फटकार लगाई गई। इसके अलावा उसे दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन, पिकअप का फिटनेस व बीमा दोनों नहीं थी। इतना ही नहीं चालक के पास लाइसेंस भी नहीं था। इसी तरह मुंगेली से तखतपुर मार्ग पर भी सीजी-10 एए 5697 क्रमांक की एक पिकअप नजर आई। इसमें करीब 20 लोग सवार थे। जांच के दौरान इस मालवाहक का फिटनेस व बीमा नहीं था। इसके साथ चालक बिना लाइसेंस के वाहन चला रहा था। दोनों पिकअप को जब्त कर संबंधित थाने में रखा गया है।