जैल से बचने के लिए कबाड़ व्यापारी पुलिस पर लगा रहा रिश्वतखोरी का आरोप, पूर्व में भी कई आपराधिक मामले थानों में हैं दर्ज – एएसपी उमेश कश्यप
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक ने कबाड़ से भरे वाहन को पकड़कर 19 जुलाई को थाने में खड़ा कर दिया। कबाड़ व्यापारी का कहना है कि उनसे इसके बाद रुपये की मांग की और कबाड़ी ने किसी तरह 40 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी उसके वाहन में रेलवे का सामान भरकर आरपीएफ के हवाले कर दिया। कबाड़ी ने पूरे मामले की शिकायत एसपी कार्यालय में की है। 25 जुलाई को मामले की जांच करते हुए एएसपी उमेश कश्यप ने एक वीडियो जारी किया है।
दरअसल, मसानगंज में रहने वाले फिरोज मेमन का सिरगिट्टी में कबाड़ी का गोदाम है। गुरुवार को उनका ड्राइवर पिकअप वाहन से कबाड़ लेकर जा रहा था। रेलवे पार्सल आफिस के पास तारबाहर थाने में पदस्थ आरक्षक मुरली भार्गव ने कबाड़ से भरा वाहन रोक लिया। एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि उसमें लोहा के साथ रेल्वे का भी लोहा मौजूद होने के बाद आरक्षक ने थाना प्रभारी गोपाल सतपथी को बताया गया, आला अधिकारियों के निर्देश पर रेल्वे पुलिस को रेल्वे कबाड़ से भरे वाहन को तार बाहर पुलिस ने सौपा है। मामले में फिरोज मेमन के खिलाफ मामला दर्ज कर जैल दाखिल किया गया है।
अब इसकी जानकारी होने पर कबाड़ व्यवसायी ने अपने सहयोगी अब्दुल सफीर को साथ लेकर थाने पहुंचा। जेल जाने के डर से कबाड़ी और उसके साथी ने किसी तरह 40 हजार आरक्षक को दिए हैं कहानी बना रहे हैं। पूर्व में भी अब्दुल सफीर के खिलाफ थाना सिविल लाइन में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है साथ ही फिरोज़ मेमन के खिलाफ भी अवैध कबाड़ कारोबार की कई मामले पूर्व में भी थाने में दर्ज हैं जिसकी पुष्टि एडिशनल एसपी उमेश कश्यप ने की है।