गौरेला पेंड्रा मरवाहीछत्तीसगढ जनसंपर्क

*श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में श्री राम मंदिर गौरेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही तीनों विकासखंड स्तर पर होगा मानस गायन*

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ उजाला)। अयोध्या में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में 22 जनवरी सोमवार को श्री राम मंदिर रेस्ट हाउस रोड गौरेला में जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा। इसके साथ ही तीनों विकासखंड गौरेला, पेंड्रा एवं मरवाही में विकासखंड स्तरीय मानस गायन आयोजित किया जा रहा है।
जिला प्रशासन द्वारा जिला और विकासखंड स्तरीय मानस गायन के लिए स्थल एवं मानस मंडलियो का चयन कर लिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री राम मंदिर रेस्ट हाउस रोड गौरेला में जिला स्तरीय मानस गायन होगा। इसके साथ ही गौरेला विकासखंड में देवालय प्रांगण गिरवर में, पेंड्रा विकासखंड में आश्रम परिसर सोनकुंड में और मरवाही विकासखंड में मां सर्वेश्वरी दुर्गा मंदिर मरवाही में मानस गायन आयोजित किया जा रहा है।
श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में गिरवर में विकासखंड स्तरीय मानस गायन कार्यक्रम में मानस मंडली भूले बिसरे रामायण मंडली सिद्ध बाबा गुरु आश्रम झंडीडोंगरी सधवानी, श्री गुरु बाबा शिव चबूतरा मानस परिवार लालपुर, ज्ञान के गंगा मानस परिवार तरईगांव, प्रभु के संदेश मानस परिवार जोगीसार और त्रिदेव मानस परिवार नेवसा मानस गायन प्रस्तुत करेंगे। सोनकुंड में अयोजित विकासखंड स्तरीय समारोह में आशा मानस मंडली केशला, मां शारदा मानस मंडली कुड़कई, रामकृष्ण मानस मंडली सोनबचरवा, संस्कार मानस मंडली बचरवा और शिव मानस मंडली नवापारा, मानस गायन की प्रस्तुति देंगे। इसी तरह मरवाही में स्वरवासिनी मानस मंडली धनोरा, शिव मानस परिवार भस्कुरा, मां नाटेश्वरी के डरहा मां मानस परिवार बरौर, नंदीश्वर मानस मंडली खोटखर्रा और आदर्श मानस परिवार रूमगा द्वारा मानस गायन की प्रस्तुति दिया जाएगा।
कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया के निर्देशानुसार परियोजना निदेशक जिला पंचायत (डीआरडीए) के पी तेंदुलकरऔर मानस गायन आयोजन के जिला नोडल अधिकारी जितेंद्र श्रीवास्तव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में जिले में गरिमामय और भव्य मानस गायन हेतु विकासखंड स्तरीय नोडल अधिकारी, संचालन समिति प्रमुख और दीप प्रज्वलन, दीपदान एवं लाइटिंग व्यवस्था के लिए व्यवस्थाक नियुक्त कर दिए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button