रायपुर cgujala
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिला पंचायत रायपुर के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि बजट विकसित भारत को लक्षित कर तैयार की गई है। यह भारत के सुनहरे भविष्य की उदघोषणा है. श्री बजाज ने 12 लाख रुपये तक आय में छूट देने, किसान क्रेडिट कार्ड से कृषि ऋण सीमा 3 लाख रु. से बढ़ा कर 5 लाख रु. करने, किसानों के लिए धन-धान्य योजना प्रारंभ करने तथा दलहन की खेती को प्रोत्साहन देने की योजना का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों में ब्रांड बैंड कनेक्टिविटी की सुविधा उपलब्ध कराने तथा सस्ते दर पर जीवन रक्षक दवाइयां उपलब्ध कराने का निर्णय सराहनीय है.