टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज 1 जून से वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में होना है। इस मेगा इवेंट से पहले आईसीसी ने नई टी20 रैंकिंग जारी की है, जिसमें कई बदलाव देखने को मिले। भारत की तरफ से अक्षर पटेल और जोस बटलर को आईसीसी मेंस टी20I रैंकिंग में तगड़ा फायदा हुआ है।
अक्षर पटेल को बॉलिंग रैंकिंग में 1 स्थान का फायदा हुआ और वह नंबर 3 पर पहुंच गए है। इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर हैं। अक्षर उनसे 62 अंक पीछे है। वहीं, श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 687 अंकों के साथ रैंकिंग में दूसरे पायदान पर हैं।
Jos Buttler सहित इन बैटर्स को हुआ फायदा
आईसीसी टी20आई रैंकिंग में इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर को एक स्थान का फायदा हुआ। जोस बटलर बैटिंग टी20 रैंकिंग में सातवें स्थान पर है। जोस बटलर के पास कुल 711 अंक है। वहीं, वेस्टइंडीज के ब्रैंडन किंग 704 अंक के साथ आठवें पायदान पर है। ब्रैंडन को पांच स्थानों का फायदा हुआ है। वहीं, साउथ अफ्रीका के राइली रूसो को 3 स्थान का नुकसान हुआ।
वह 10वें पायदान पर खिसक गए है। हालांकि, टी20 बैटिंग रैंकिंग में टॉप 6 में कोई बदलाव नहीं हुआ। टी20 बैटर्स रैंकिंग में भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बैटर सूर्यकुमार यादव 861 अंक के साथ पहले स्थान पर है। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के फिल साल्ट 788 अंक के साथ मौजूद है।
बॉलिंग रैंकिंग में अक्षर-बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने लगाई लंबी छलांग
मेंस टी20I बॉलिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के आदिल राशिद 722 अंक के साथ टॉप पर मौजूद है। बॉलिंग रैंकिंग में अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई को फायदा हुआ है। अर्शदीप सिंह ने तीन स्थान की छलांग लगाकर 16वां स्थान हासिल किया। वहीं, रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 1-1 स्थान का फायदा हुआ है। श्रीलंका के महीश थीक्षणा 659 अंक के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 654 अंक के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। राशिद खान 645 अंक के साथ सातवें पायदान पर है। राशिद खान ने दो स्थान की छलांग लगाई है।