*रिवर व्यू में दो गैंग युवतियों के बीच इंस्टाग्राम एप पर मैसेज को लेकर विवाद हुआ, मारपीट का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल के पांच दिन बाद एसपी सिंह के निर्देश पर हुई कार्रवाई, मामला दर्ज…*
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। बिलासपुर शहर कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू में छह दिन पहले युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो गया। वायरल वीडियो में एक युवती चाकू के साथ दिखाई दे रही है। इस के बाद पुलिस को घटना की जानकारी हुई। अब पुलिस ने युवतियों की पहचान भी कर ली है। घटना के छह दिन बाद पुलिस ने एक युवती के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।
*रिवर व्यू में चाकू और हथियार लेकर आपस में ही भिड़ गईं युवतियां, तेजी से वीडियो सोशल साइट्स पर हो गया वायरल पुलिस को नही है जानकारी*
*छत्तीसगढ उजाला*
👇👇👇
https://t.co/4aeJNS0KPW pic.twitter.com/Fd3g2u5hvM— Prateek Soni (@PrateekSoni2090) April 6, 2024
कोतवाली क्षेत्र के रिवर व्यू में युवतियों के बीच मारपीट का एक वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ। वीडियो में कुछ युवतियां एक दूसरे से मारपीट कर रही हैं। वायरल वीडियो में एक युवती के हाथ में चाकू जैसा हथियार भी है। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच करने की बात कही। चार दिन बाद पुलिस ने युवतियों की पहचान कर ली। जांच में पता चला कि दो युवतियों के बीच इंस्टाग्राम एप पर मैसेज को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान दोनों पक्ष की युवतियों ने एक दूसरे की पिटाई की।
इस दौरान रिवर व्यू रोड पर लोगों की भीड़ जुट गई थी। कुछ लोग युवतियों को भड़का भी रहे थे। मारपीट के बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। घटना की शिकायत किसी ने नहीं की। छह दिन बाद अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने खुद जुर्म दर्ज कर लिया है। अब दोनों पक्ष की युवतियों की तलाश की जा रही है।