लगी थी जुआरियों की भीड़, पुलिस के पहुंचते ही मची भगदड़, आठ लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। मस्तूरी क्षेत्र के पत्थरताल खार में जुआरियों के फड़ में पुलिस ने दबिश देकर आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 55 हजार रुपये, मौके से एक कार और तीन बाइक जब्त की गई है। जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
थाना प्रभारी रविंद्र कुमार अनंत ने बताया कि डीएसपी उदयन बेहार को पत्थरताल खार में जुआ की सूचना मिली थी। इस पर अधिकारियों ने मल्हार चौकी प्रभारी विष्णु यादव, पचपेड़ी थाना प्रभारी ओपी कुर्रे की टीम को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर पुलिस की टीम ने गांव पहुंचकर जुआरियों के फड़ में दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरी इधर-उधर भागने लगे। जवानों ने घेराबंदी कर मौके से शिव कुमार यादव(55) निवासी टिकारी थाना मस्तूरी, दिलीप कुमार साहू(42) निवासी अकोला चौकी मल्हार, मोंटी सिंह(28), अरूण सिंह(52),गौरव सिंह(26), धीरज सिंह(30) सभी निवासी पथरताल थाना मस्तूरी, रामस्वरूप कश्यप(36) और अशोक कुमार केंवट(42) दोनों निवासी कोनारगढ़ थाना मुलमुला जिला जांजगीर चांपा को पकड़ लिया। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 55 हजार रुपये, मौके से एक कार और तीन बाइक जब्त की है। जुआरियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।