रायपुर

*प्रदेश के एक नौकशाह से त्रस्त हुए अधीनस्थ अधिकारी…* *आईएएस की मनमानी वसूली की कहानी हुई चर्चा ए आम…*

छत्तीसगढ़ उजाला

मुख्यमंत्री सचिवालय तक शिकायत करने की है चर्चा:

रायपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। छत्तीसगढ़ में नई सरकार के आने के बाद भी बहुत कुछ पध्दति पुरानी सरकार की ही संचालित हो रही है।भ्रष्टाचार के मामले पर कांग्रेस की सरकार को भाजपा ने उखाड़ फेंका।पर आज भी नया रायपुर स्थित विभाग में आईएएस अधिकारी की मनमानी से मातहत अधिकारी भयभीत व त्रस्त हो चुके है।विभाग में इन लाट साहब की मनमानी दिन ब दिन बढ़ते ही जा रही है।

भूपेश सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला था। अफसरों की मनमानी वसूली की कहानी शुरू करने की वजह से सौम्या चौरसिया, आईएएस रानू साहू सहित आईएएस समीर बिश्नोई सहित कई अफसर आज भी जेल यात्रा में है।चर्चा यह भी है कि इनको कड़ी सजा मिलनी तय है।जेल में इनको काफी समय भी हो चुका है।सूत्रों के अनुसार सरकार बदलते ही जेल में इनको मिलने वाली सुविधाएं भी बंद हो गयी है।न्यायालय से सजा मिलते ही इनको अपनी नौकरी से भी हांथ धोना पड़ेगा।एसी दफ्तर में बैठकर अपनी अफसर गिरी से वसूली, लूटपाट का ऐसा खेल करना इन सभी को बहुत महंगा पड़ गया।इसी तर्ज पर अब इस नौकशाह का भी खेल खुलेआम किया जा रहा है।ईडी की नजर में कई आईएएस व आईपीएस आज भी राडार में है।कही इस युवा आईएएस की लूटपाट की कहानी ईडी के साथ ही नई सरकार के मुखिया तक न पहुँच जाए।इनको अपने घरों का सारा सामान अपने अधीनस्थ अफसरों से लेने की आदत हो गयी है।साय सरकार को अब इन मदमस्त अफसरों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।ऐसे मदमस्त अफसर ही सरकार की इमेज खराब करते है।

पिछली भूपेश सरकार व नई साय सरकार में बहुत ज्यादा फर्क है।साय सरकार भ्रष्टाचार मुक्त बनाने की मंशा लेकर सत्ता में आई है। प्रदेश के मुखिया सुशासन चलाने की बात करते है।कही इस आईएएस अफसर की कहानी मुख्यमंत्री कार्यालय तक न पहुँच जाए।इस अफसर की मनमानी डिमांड से मातहत अफसरों में भी गुस्सा देखने को आ रहा है।कार्यालय में कार्यरत अधीनस्थ अधिकारियों को लाटसाहब के खर्चो का वहन करने के काम मे लगाया गया है।सूत्रों के अनुसार कुछ अधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित सचिवालय जाने की भी तैयारी में है।वैसे बहुत से अफसरों की सूची भाजपा ने चुनाव के पहले ही बनाकर रखी हुई है।ऐसे भ्रष्ट अफसरों की मनमानी से ही सरकार बदनाम होती रही है।अब भी इस अफसर की मनमानी नही रुकी तो साय सरकार का पहला वार कही इसी आईएएस पर न पड़ जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button