उज्जैन में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संभाग के सबसे बड़े अफसर चप्पल पहनकर भगवान शिव का अभिषेक करते नजर आ रहे हैं। इस वायरल वीडियो में उनके साथ के अन्य लोगों ने नंगे पैर रहकर शिवलिंग पर जल चढ़ाया, वहीं अफसर ने चप्पल पहनकर ही जल अर्पित करते दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो वायरल होने के बाद अफसर को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने माफी मांगी।दरअसल, उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता ने शिवलिंग पर जल अर्पित करते समय भी चप्पल नहीं उतारी। उन्होंने महादेव मंदिर में चप्पल पहनकर ही भगवान शिव का जलाभिषेक कर दिया। इसका वीडियो वायरल होने के बाद उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि भूलवश ऐसा होग गया। जानकारी के अनुसार शहर में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत शिप्रा तट रामघाट की सफाई का कार्यक्रम था। उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन, नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक, निगम सभापति कलावती यादव आदि के साथ उज्जैन के संभागायुक्त संजय गुप्ता भी यहां स्थित महादेव मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने चप्पल पहनकर ही शिवलिंग पर जल अर्पित कर दिया। जिसका वीडियो वायरल होने पर लोग जमकर विरोध कर रहे हैं।