डिप्टी सीएम के कार्यक्रम से लौट रहे मीडिया कर्मी की स्कूटी को तेज रफ्तार से आ रहे कार चालक ने मारी टक्कर, मामला जांच जारी…
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। सरकंडा क्षेत्र में कार सवार युवकों ने तेज रफ्तार से आ रही कार से मीडिया कर्मी की ठोक दी स्कूटी जिसमें पत्रकार की स्कूटी पर खरोंच आयी है किसी प्रकार से जनहानि नहीं हुई है। स्कूटी कार के भिड़ंत से मीडिया कर्मी का कैमरा और माइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पर लिया है।
दरअसल, प्रतीक सोनी छत्तीसगढ़ उजाला (सांध्य दैनिक) समाचार पत्रिका में संवाददाता बतौर काम करते हैं। बगालीपारा गली नंबर 05 सरकडा में रहते हैं। उन्होंने बताया कि दिनाक 25.06.2024 को वे अपने साथी पकज कुमार रेड्डी कैमरा मैन के साथ बैट्री स्कूटी क्रमांक CG 10 BR 1920 से विजय शर्मा गृह मंत्री छ0ग0 शासन के कवरेज में सर्कीट हाउस बिलासपुर गये थे, कवरेज करने के बाद वापस आ रहे थे कि शाम करीब 07:20 बजे साहू किराना स्टोर के पास गली नंबर 05 सरकंडा पास पहुंचे थे जहां पर रोड किनारे अपनी उक्त स्कूटी को रोड किनारे खड़ी कर मोबाइल में बात-चीत कर रहे थे स्कूटी में कैमरा और माइक रखा हुआ था उसी समय सामने से आ रही एक सफेद रंग का सुजुकी कार क्रमाक CG10 BL 3327 का चालक के द्वारा तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक अपने उक्त कार को चलाते लाकर सामने से ठोकर मारकर एक्सीडेट करने से उनकी रोड किनारे खडे स्कूटी को गिरा दिया जिससे स्कूटी में खरोच आया है तथा स्कूटी में रखा कैमरा च माईक आईडी गिरने से व उक्त कार के चक्के में आने से माईक आईडी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हालांकि पत्रकार व उनके साथी को चोट नहीं आया है, मामले में सरकंडा पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।