पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह की तस्वीरों को एडिट कर भगवान का रूप देकर बीच महिला की नग्न तस्वीर को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने का मामले में अपराध दर्ज
छत्तीसगढ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीरों को एडिट कर भगवान का रूप देकर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित करने का मामला सामने आया है। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साइबर सेल के सहारे मामले की जांच की जा रही है।
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी धनंजय गोस्वामी ने पूरे मामले की शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि फेसबुक पर सूर्या कश्यप नाम के आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है। इस पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह की तस्वीर को एडिट कर भगवान का रूप दिया गया है। इनके बीच में एक महिला की आपत्तिजनक फोटो लगाई गई है। इस फोटो के इंटरनेट मीडिया में प्रसारित होते ही कई लोगों ने धार्मिक भावनाएं आहत होने की शिकायत की। भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 153 ए के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने साइबर सेल के सहारे आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारी धनंजय गोस्वामी ने बताया कि जिस आइडी से आपत्तिजनक पोस्ट की गई है उसमें कांग्रेस नेताओं के साथ युवक की तस्वीरें हैं। इन नेताओं में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत प्रदेश और जिले के नेताओं की तस्वीरें हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ पूरे विश्व के लोग राम के शरण में आ रहे हैं। वहीं, कांग्रेसी मानसिकता के लोग राजनीति से प्रेरित होकर देवी-देवताओं का अपमान कर रहे हैं। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। उन्होंने आरोपित की जल्द गिरफ्तारी कर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।