भोपाल। शहर के देहात इलाके के बैरसिया थाना इलाके में कुंए में अवैध ब्लास्टिंग किये जाने का विरोध करना एक परिवार की जान पर बन आया। गुस्साये आरोपियो ने कुल्हाड़ी, डंडो से कातिलाना हमला किया जिसमें महिला सहित पांच लोग गंभीर घायल हो गए हैं। घटना में एक महिला की नाक पर चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कडैया चंवर गांव में रहने वाले 48 वर्षीय गोविंद सिंह नामदेव एक सरकारी स्कूल में टीचर हैं। जो अपनी पत्नी सुनिता नामदेव (45) और दो बच्चों लड़का कार्तिक और लड़की संध्या के साथ रहते हैं। गोविंद के पड़ोस में रहने वाला बबलू कुशवाह बीते काफी दिनों से अपने कुएं में अवैध रूप से ब्लास्टिंग का काम कर रहा था। बारुद के तेज धमाके होने के कारण गोविंद के घर पर पत्थर गिरते थे। इसे लेकर गोविंद ने बबलू और उसके परिवार से शिकायत की थी। शिकायत करने पर गोविंद नाराज हो गया और उसने गोविंद की परेशानी पर कोई ध्यान नहीं दिया। सोमवार सुबह भी ब्लास्टिंग होने पर गुस्से मेंआकर गोविंद, बबलू के घर पहुंचा और समझाइश देकर वापस अपने घर आ गया। गोविंद के वापस घर लौटने के बाद ही बबलू और उसके परिवार वालो में शामिल बबलू कुशवाह की पत्नी ममता कुशवाह, हरगोविंद कुशवाह और भूपेंद्र सिंह कुशवाह डंडे, कुल्हाड़ी लेकर उसके घर आये और गोविंद सहित उसके परिवार पर हमला कर दिया। हमले मे जहॉ गोविंद की पत्नी सुनिता नामदेव गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं घर में मौजूद गोविंद के घर पर मौजूद उसके भाई का बेटे दिव्यांश से भी आरोपियो ने मारपीट कर घायल कर दिया। प्रकरण दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Related Articles
Check Also
Close