*कोरबा की तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल के समय ही शुरू हुआ था 25/ टन कोल लेवी वसूली का अवैध कारोबार:ननकीराम कंवर* *पूर्व मंत्री ननकीराम राम कंवर ने आईएएस किरण कौशल व संजीव झा के खिलाफ गृहमंत्री को भेजा शिकायत पत्र*
*कोरबा/रायपुर छत्तीसगढ़ उजाला*
छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के साथ ही आज की सांय सरकार में कोल लेवी का मुद्दा बरक़रार बना हुआ है.आज भी इस मामले की चर्चा ठेले ठपरी सहित राजधानी के राजनैतिक गलियारों में भी बनी हुई है.कोल के खेल में कइयों का जीवन बना वही कइयों का जीवन नर्क भी बना है.कोयले के काम करने वालो से करोड़ो की वसूली भूपेश बघेल सरकार में की जाती थी.आज भी इस मामले में कई नौकरशाह जेल में बंद है.इस खेल में पैसा कमाने के चक्कर में आईएएस रानू साहू,आईएएस समीर बिश्नोई सहित सीएम सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया भी जेल में है.साथ ही सूर्यकान्त तिवारी,सुनील अग्रवाल सहित जायसवाल बंधू भी रायपुर की केंद्रीय जेल में बंद है.चुनाव में कांग्रेस की हार की मुख्य वजह के रूप में कोल घोटाले को ही बताया जाता है.
एक तरफ ईडी की जाँच में कई अफसर जेल पहुंच गए है वही कई अफसर आज भी बचे हुए है.इसी बात को लेकर कोरबा जिले के पूर्व विधायक ननकीराम कॅवर ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र भेजा है जिसमे पूर्व के कोरबा कलेक्टर रहने वालो के ऊपर कार्रवाही करने की बात कही है.कोल लेवी की वसूली की शुरुआत तत्कालीन कलेक्टर किरण कौशल ने ही शुरू करवाई थी.जिसमे इस महिला कलेक्टर को भी अवैध वसूली का हिस्सा मिलता था.पत्र में इनके ऊपर भी पूर्व विधायक ने आरोप लगाया है.सूत्रों के अनुसार इस महिला आईएएस ने कोरबा में कलेक्टर रहते हुए करोडो की काली कमाई की है.आखिर इस खेल में इसके ऊपर कार्रवाही क्यों नहीं हुई है यह भी जाँच का विषय है.
इस महिला कलेक्टर के साथ ही कोरबा में कलेक्टर रहे आईएएस संजीव झा के ऊपर भी पूर्व विधायक ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है.इन दोनों आईएएस अफसरों की शिकायत पूर्व विधायक ने पत्र के माध्यम से गृहमंत्री अमित शाह से की है.इस मामले में उजाला न्यूज़ को पूर्व विधायक ने बताया की मैं जांच एजेंसी से सही जाँच करने की मांग कर रहा हु.इन दोनों अफसरों को भी जेल के अंदर होना था.आखिर इनको किस लिए छोड़ा गया है.ऐसे नौकरशाहों के ऊपर भी जाँच होनी चाहिए साथ ही इनको भी जेल में डालने की आवश्यकता है.पत्र में यह भी कहा गया है की इन दोनों अफसरों के समय में जो भी भ्रष्टाचार किया गया था उस समय जो भी अफसर इनके साथ शामिल थे सभी पर कार्रवाही की जानी चाहिए.