बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। पुलिस की आड़ में डायल 112 का चालक दुकान संचालकों से अवैध वसूली करने लगा। इधर इसकी भनक पुलिसकर्मियों को भी नहीं लग सकी। पावभाजी संचालक ने इसकी लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। गायत्री मंदिर के पास रहने वाले सचिन सिंघल सत्यम चौक के पास पावभाजी और नाश्ते की दुकान लगाते हैं।
व्यवसायी ने बताया कि कोतवाली थाने के डायल 112 का चालक शंभु आए दिन उनकी दुकान पर आकर रुपये की मांग करता है। इसके साथ ही वह कई लोगों के साथ दुकान में खाने के बाद रुपये भी नहीं देता। कुछ दिनों से वह व्यवसायी से रुपये की मांग कर रहा था। रुपये नहीं मिलने पर वीडियो बनाकर दुकान को बंद कराने की धमकी देता है। साथ ही पुलिस केस में फंसाने की बात कहता है। उसने इस पूरे मामले की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।
साथ ही इसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है। अधिकारियों ने मामले की जांच के बाद ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है। मार्निंग वाक पर निकले छात्रों से की वसूली कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक छात्र ने बताया कि दो दिन पहले वह अपनी बहन और उसकी सहेली के साथ मार्निंग वाक पर निकला था। इसी दौरान उन्हें डायल 112 के ड्राइवर ने रोक लिया।
ड्राइवर ने छात्र को धमकाकर रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर उन्हें थाने में बिठा देने की बात कही। ड्राइवर की धमकी से डरकर छात्र ने रुपये दे दिए। इधर वाहन में बैठे आरक्षक को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। भयभीत छात्र ने इसकी जानकारी किसी को नहीं दी। बाद में पूरे मामले की जानकारी स्वजन को दी है।