बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। मवेशियों को ट्रक में भरकर बूचड़खाने लेकर जा रहे ड्राइवर को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित ट्रक ड्राइवर के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। तखतपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम छिरहापारा पचबहरा में कुछ लोग मवेशियों को ट्रक में भरकर बूचड़खाना लेकर जा रहे हैं। इस पर पुलिस ने गांव में दबिश देकर ट्रक रोकने की कोशिश की। पुलिस को देखते ही दो लोग ट्रक से उतरकर भागने लगे। जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की। दोनों पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। वहीं, ट्रक ड्राइवर नाजिम शाह(29) निवासी बेगीबास देवा थाना गंगोह जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को पकड़ लिया गया। पूछताछ में वह कोई जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने ट्रक से 20 मवेशियों को मुक्त कराया है। आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। कुछ दिन पहले ही ट्रक में 20 मवेशियों को बूचड़खाना लेकर जा रहा युवक पकड़ा गया था।
हिर्री क्षेत्र के ग्राम कुरेली डायल 112 के जवान ने घेराबंदी कर मवेशियों से भरे ट्रक को रोक लिया। ट्रक का ड्राइवर मवेशियों को लेकर जबलपुर स्थित बूचड़खाना जा रहा था। पुलिस ने मवेशियों को जब्त कर आरोपित ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ पशु परिरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।