कोरबा

*दांपत्य को पहले खेत में मारा जान बचाकर भागे तो घर घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ की, पुलिस ने नहीं किया एफआईआर दर्ज, पीडित दांपत्य सपरिवार पहुंचा आईजी कार्यालय…*

छत्तीसगढ उजाला

 

कोरबा (छत्तीसगढ उजाला)। महिला दांपत्य खेत पर कटाई कर रहे थे उसी दौरान चार लोग किसी बात को लेकर पति-पत्नी पर अश्लील गाली-गलौज कर मारपीट की जान बचाकर भागे तो घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। संबंधित थाने में शिकायत करने पर अपराध दर्ज नहीं किया, तब पीड़ित परिवार ने आईजी से न्याय की गुहार लगाई है। पूरा मामला कोरबा जिले के पाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल,  सविता अपने पति मनमोहन रोहिदास के साथ दिनांक 08.11.2024 को समय दोपहर 12:00 बजे खेत पर फसल काटने का काम कर रहे थे इसी दरमियान शिवमंगल पिता तेजराम, विमला बाई पति शिवमंगल, आशू पिता शिवमंगल, छोटा पिता शिवमंगल द्वारा मौके पर पहुंचकर गाली गलौच करते हुये मारपीट किया गया। पीड़िता के कथनानुसार वह लोग किसी तरह अपनी जान बचाकर घर की ओर भागे, खेत में झगडा विवाद करने के बाद कुछ लोगो ने घर में घुसकर मारपीट किया और महिला के साथ अभद्र व्यवहार (कपड़े फाड़कर, हाथ पकड कर खींचना) अश्लील गाली गलौच कर मारपीट की। घर में घुसकर गाली गलौच करते हुये लाठी से लैस होकर छानी, खपरा को मारकर तोड़फोड़ किया गया। बीच बचाव करने आये बुढ़ा ससुर शूकलाल रोहिदास के साथ भी मारपीट किया गया है। मारपीट के दौरान कंधे, पीठ, पैर पर अंदरूनी चोटे आयी है। दबंगो के द्वारा किए गए मारपीट से पीड़िता का पूरा परिवार बहुत डरा, सहमा एवं भयक्रांत है।

थाने में एक पक्षीय कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित परिवार पहुंचा आईजी दफ्तर 

आरोप है कि पीड़िता ने जब थाना पाली जाकर दो प्रत्यक्षदर्शी गवाहो के साथ थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराने का प्रयास किया गया तब संबंधित थाने में थाना प्रभारी नहीं होने का हवाला देते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायत दर्ज नहीं किया बल्कि दूसरे दिन बुलाया गया, परंतु पीड़ित पक्ष का शिकायत दर्ज नहीं होने के कारण दबंगों के अभी भी हौसले बुलंद है कहते हुए पीड़िता ने आरोप लगाया है कि दिनांक 10.11.2024 को दबंगों के द्वारा पुनः मारपीट की धमकी दी गई है। पूरे मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक के समक्ष पेश होकर लिखित शिकायत दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button