*पहले से चर्चा में रहे कांग्रेसी पार्षद ने जमीन की मेढ़ तोड़कर बना दी सड़क, पार्षद समेत तीन के खिलाफ अपराध दर्ज जांच जारी*
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में खेत की मेढ़ को तोड़कर कांग्रेसी पार्षद और उसके साथियों ने मिलकर सड़क बना दी। कालोनाइजर ने इसकी शिकायत सकरी थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
तोरवा के हाउसिंग बोर्ड कालोनी देवरीखुर्द में रहने वाले वरुण सिंह ठाकुर हिमालया डेव्लपर्स के विधिक अधिकारी हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी फर्म के नाम पर सकरी में जमीन है। गुरुवार की सुबह साइट इंचार्ज ने बताया कि उनके फर्म की जमीन की मेढ़ काटकर अमित भारते, रामकुमार तिवारी और हाफा निवासी अंकित मिश्रा ने 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ी सड़क बना दी है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि कांग्रेस पार्षद अमित भारते और उसके साथियों ने अपनी कालोनी के लिए सड़क का निर्माण किया है। विधिक अधिकारी की शिकायत की पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
असामा सिटी में रहने वाले ऋषभ निगम में सितंबर 2022 में सुसाइड कर लिया था। उन्होंने सुसाइड नोट में पार्षद अमित भारते और उसके साथियों के खिलाफ सूदखोरी का आरोप लगाया था। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने पार्षद और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। यह मामला अभी न्यायालय में चल रहा है।