साय सरकार में वित्त मंत्री के क्षेत्र की शैक्षणिक संस्थान का हुआ बुरा हाल….डिग्री गर्ल्स कालेज मे टायलेट की नही है व्यवस्था, परेशान छात्र व छात्राओं में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन……
रायगढ़ छत्तीसगढ़ उजाला।
प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी के जिले की बदहाल व्यवस्था फिर एक बार सामने आई।सरकार एक तरफ बड़ी बड़ी बातें तो करती हुआ नजर आती है।वही शिक्षा के केंद्रों को बदहाली का मामला सामने आ रहा है।प्रदेश के वित्त मंत्री के विधानसभा का ऐसा बुरा हाल है तो आप कल्पना कर सकते है कि पूरे प्रदेश का क्या हाल होगा।सत्ता में आने के बाद मंत्री जी हवाई यात्रा में और सोशल मीडिया में ही मस्त है।साय सरकार के एक वर्ष में आम जनता त्रस्त हो गयी है।वही सरकार का परब कार्यक्रम राजधानी में किया जा रहा है।पार्टी हाईकमान को कभी इस ओर भी देखना चाहिए।
शासकीय डिग्री कालेज में छात्रों के लिये बाथरूम के अलावा अन्य सुविधाओं की व्यवस्था नही होनें पर आज छात्रों ने एक ज्ञापन के माध्यम से जिला कलेक्टर को अवगत कराया और उन्होंने मांग की है कि पढाई के दौरान इन समस्याओं के चलते उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और लंबे समय से कालेज प्रबंधन को अवगत कराये जाने के बाद भी कालेज परिसर के भीतर टायलेट के अलावा पढ़ाई में आने वाली कई दिक्कतें जिनको दूर नही किया जा रहा है।ज्ञापन सौंपने आई छात्रा ने बताया कि हमारे महाविद्यालय में फंड होनें के बावजूद हमारी मांगे और हमारी जरूरतें पूरी नही हो पा रही है। बाथरूम में पानी, साफ-सफाई और दरवाजे की समस्या है। साथ ही साथ पीने की पानी की भी समस्या है, और उनकी क्लास भी रिगुलर नही हो पा रही है। जब तक हमारी मांगे पूरी नही हो जाती हम आंदोलन करते रहेंगे हार नही मानेंगे।
एबीवीपी कार्यकर्ता शिवम मिश्रा ने बताया कि डिग्री कालेज के छात्रों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहां की समस्याओं को लेकर उनके द्वारा कई बार प्राचार्य को ज्ञापन देकर समस्याओं से अवगत करा चुके हैं इसके बावजूद उनकी समस्या जस की तस बनी हुई है। जिससे विवश होकर आज उन्होंने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपना पड़ा। हमारी मांग पूरी नही हुई तो चक्काजाम जैसे उग्र आंदोलन किया जाएगा।अभाविप के सदस्य आज यहां पहुंचे थे, अग्रणी महाविद्यालय में जो अव्यवस्था है, उसके संबंध में ज्ञापन सौंपने आये थे। उनके द्वारा जो समस्या से अवगत कराया गया है, कलेक्टर सर को इस मामले से अवगत कराया जाएगा। हमारी कोशिश रहेगी उनकी समस्याओं का जल्द से समाधान कर लिया जाएगा।