छत्तीसगढ

आश्रम की अव्यवस्था आई सामने….पहाड़ी कोरवा बच्चों से अधीक्षक ने लगवाई 200 बार उठक बैठक……पुलिस ने किया मामला दर्ज….

छत्तीसगढ़ उजाला

कुसमी. बलरामपुर-रामानुजगंज

छत्तीसगढ़ के इस मामले से शासकीय विभाग की प्रणाली पर भी सवाल उठने लगे है।आश्रम की ऐसी अव्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है।पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहलाते है।मामला सरगुजा क्षेत्र का है।जिले के पहाड़ी कोरवा आश्रम ने जिगनिया में अध्ययनरत कक्षा 5 वीं के दो पहाड़ी कोरवा बच्चे समेत कक्षा 5 वीं के ही एक अन्य बालक की डंडे से बेदम पिटाई करने के साथ दो सौ बार उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया है। जब ये सब हो रहा था तो छात्रावास के अधीक्षक वीडियो बना रहे थे।वीडियो वायरल होने के बाद है मामले का खुलासा हुआ। अब इस मामले में कुसमी पुलिस ने छात्रावास अधीक्षक व मारपीट करने वाले दम्पती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पहाड़ी कोरवा आश्रम जिगनिया में कोरवा जनजाति के बच्चे आश्रम में अध्ययन करते है।आश्रम के कक्षा 3 में पढ़ने वाले अन्य बच्चे के कपड़े को गंदा करने पर यह विवाद सामने आया।इसी समय जिस बच्चे के कपड़े गंदे हुए उसके माता पिता शांति बाई और मनोज राम स्कूल आ गए।इसकी शिकायत उन्होंने आश्रम अधीक्षक जितेंद्र सोनवानी से की।अधीक्षक सोनवानी ने बच्चों से दो सौ बार उठक बैठक लगवाई।अधीक्षक की ऐसी मनमानी सरासर गलत है।अब तक इस मामले में अपराध तो पुलिस ने दर्ज कर लिया है।पर राजधानी में बैठे अफ़सर इस मामले में क्या कार्रवाही करेंगे यह देखना बाकी है।

Anil Mishra

Related Articles

Back to top button