रायगढ़ (छत्तीसगढ़ उजाला)। जिले रायगढ़ से लेकर पूरे प्रदेश तक श्रीराम फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों का बड़ा कारनामा वैश्विक महामारी Covid-19 से लेकर इनका मनमाने ढंग से खेल अभी भी जारी है। बिना जानकारी के वाहन को ले जाते हैं जिसको लेकर सब परेशान हैं।
दरअसल, जैसा की सभी को कोरोना महामारी के समय में आर्थिक चपत का सामना करना पड़ा जिसका सीधा प्रभाव वाहन संचालकों को अत्यधिक हुआ, वही आपदा को अवसर बनाने का मुख्य खेल तो रायगढ़ जिले में श्रीराम फाइनेंस के कर्मचारियों का ज्यादा देखने को मिला यह खेल अभी भी रायगढ़, कोरबा, अंबिकापुर, दुर्ग भिलाई में ज्यादातर सुनाई देता है। जहां कंपनी के कर्मचारियों द्वारा कुछ सीजर की मिली भगत से सड़क में खड़े वाहनों को बिना वाहन मालिक की जानकारी के सड़क से ले जाते हैं। मजेदार बात यह है कि फाइनेंस कर्मचारियों के द्वारा सूचना या सुपुर्दगी रिपोर्ट वाहन मालिक को भी नहीं दी जाती है और सूत्र बताते हैं कि ज़ब्त कुछ गाड़ियां यार्ड तक भी नहीं पहुंच पायी है सीधा कबाड़ी दुकान में काट दिया जाता है।ऐसा खेल पूरे रायगढ़ जिले मैं चर्चित है जिसकी सैकड़ो शिकायत रायगढ़ जिले के थाना कोतवाली, कोतरा थाना, पूंजी पत्रा थाना में दर्ज है। शिकायत को बहुत दिन बीत जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों तक यह मामला पहुंच चुका है, जिससे ऐसे भ्रष्ट कर्मचारियों पर गाज गिरना तय है। मामले की जांच होने के बाद एक बड़े भ्रष्टाचार का खुलासा होगा।