बिलासपुर

सहायक शिक्षक स्कूल में बैठकर प्रधान पाठक के सामने शराब पी रहा था, एफआईआर दर्ज होते ही भाग निकला

छत्तीसगढ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ उजाला)। स्कूल में बैठकर शराब पीने वाला शिक्षक जुर्म दर्ज होने के बाद फरार हो गया है। बीईओ की शिकायत पर जुर्म दर्ज करने के बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है। पुलिस ने स्वजन और उसके जान-पहचान वालों से पूछताछ की है। इसके आधार पर शिक्षक के संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

पचपेड़ी क्षेत्र के ग्राम मचहा में पदस्थ सहायक शिक्षक संतोष कुमार केंवट स्कूल में बैठकर प्रधान पाठक के सामने शराब पी रहा था। प्रधान पाठक के मना करने पर भी वह नहीं माना। इधर गांव के लोगों ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद डीईओ टीआर साहू ने जांच के आदेश दिए। बीईओ अश्वनी भारद्वाज ने उसी दिन स्कूल पहुंचकर प्रधान पाठक तुलसी गणेश चौहान से घटना की जानकारी ली। इसके आधार पर पुलिस ने चार बिंदुओं में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी। जांच रिपोर्ट के आधार डीईओ ने सहायक शिक्षक संतोष केंवट को निलंबित कर दिया। साथ ही बीईओ को घटना की शिकायत पचपेड़ी थाने में करने आदेश दिया। डीईओ के आदेश पर बीईओ ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर थाने में जुर्म दर्ज होने की जानकारी मिलते ही सहायक शिक्षक अपने ठिकाने से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सहायक शिक्षक के खिलाफ बीईओ ने सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने और स्कूल में शराब पीने की शिकायत की है। इस पर जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। शिक्षक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

ओपी कुर्रे
थाना प्रभारी, पचपेड़ी

Related Articles

Back to top button