बिलासपुर

शराब दुकान पास राहुल सिंह हत्याकांड के कथित मुख्य आरोपित ने नशे का इंजेक्शन ना देने पर अपने दोस्त के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला, तलाश जारी…

छत्तीसगढ़ उजाला

 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राहुल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने नशे का इंजेक्शन ना देने पर अपने दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना शनिवार रात 11 बजे चिंगराजपारा अमरैया चौक के पास हुई। आरोपित ने चाकू मारने से पहले अपने दोस्त को यह कहकर चाकू मारा कि वह वही हैं, जिसने पुराना बस स्टैण्ड में चौहान की हत्या की है। पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। हत्या के आरोपित द्वारा चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

हौसले बुलंद आरोपित ने फिर से किया लहू-लुहान 

पुलिस के अनुसार सरकंडा अमरैया चौक चिंगराजपारा निवासी गोलू नशे का आदी है। शनिवार रात 11 बजे दीपक सिंह उसके पास पहुंचा और नशे का इंजेक्शन की मांग करने लगा। गोलू ने उसे नशे का इंजेक्शन ना होने की बात बताई। गोलू के इन्कार करने पर गुस्साए दीपक सिंह ने चाकू से गोलू पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। चाकूबाजी में घायल गोलू को कुछ लोग सिम्स लेकर पहुंचे और उपचार के लिए दाखिल कराया। स्थिति में सुधार होने के बाद जब गोलू ने सभी को घटना में शामिल युवक का नाम बताया तो पुलिस के कान भी खड़े हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद सरकंडा, तारबाहर व स्पेशल टीम सहित एसीसीयू की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपित की तलाश में लगाया गया है। अधिकारियों की मानें तो आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।

नशेड़ियों पर नजर, इसलिए दोस्त के पास पहुंचा था

पुराना बस स्टैंड के पास 25 अगस्त की रात 11 बजे राहुल सिंह की हत्या करने के बाद फरार हुआ दीपक सिंह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। नशा नहीं मिलने पर वह अपने दोस्त के पास चिंगराजपारा पहुंचा और उससे नशे का इंजेक्शन मांगा। आरोपित व गोलू पहले भी साथ में इंजेक्शन का नशा करते थे। नशे के हर ठिकाने पर पुलिस के मुखबिर हैं, इस कारण आरोपित अपने दोस्तों से मिलकर नशे की लत को पूरा कर रहा है।
राहुल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित दीपक सिंह पुलिस को लगातार चकमा देकर शहर में घूम-घूमकर वह वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस हर बार उस तक पहुंचती है लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर हर बार भाग जाता है।

मृतक राहुल सिंह की पुलिस अब तक नहीं कर पायी खुलासा 

राहुल सिंह की हत्या में दीपक सिंह का हाथ होने की जानकारी होने पर घायल गोलू उपचार के बाद सीधे तारबाहर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। घटना स्थल सरकंडा होने की वजह से तारबाहर पुलिस उसे अपने साथ सरकंडा थाने लेकर पहुंची। सरकंडा पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

घटना का वीडियो आया सामने 

उठ रहे हैं सवाल…
हाल ही में प्रदेश के गृह मंत्री के द्वारा न्यायधानी में बढ़ते अपराधों को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली गई थी। जिसके बाद भी पुलिस के आला अधिकारी बीच बस स्टैंड पर युवक को मौत के घाट उतारने वाले हत्यारे तक पहुच पाने में नाकाम है। हत्याकाण्ड के फरार आरोपी के सिर पर अब भी खून सवार है। बीते दिन सरकण्डा में हुए चाकूबाजी की घटना के कारण पुलिस पर सवाल उठना लाजमी है। पुलिस जहाँ राहुल सिह हत्याकांड के आरोपी को ढूंढने की बात कहती है तो वही हत्या का आरोपी खुल्लेआम चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देकर एक बार फिर मौके से फरार हो जाता है, और पुलिस सिर्फ हवा में हाथ पैर मरते नजर आती है।
पुलिस सिर्फ मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी के सहारे आरोपी तक पहुचने का करती है दावा…?
पुराना बस स्टैंड में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी तक पुलिस सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन के सहारे पहुँचने का दावा कर रही है,लेकिन फिर भी पुलिस के हत्थे आरोपी चढ़ता नज़र नही आ रहा है। क्या सिर्फ मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज की मदद से ही पुलिस आरोपियों तक पहुच पाती है? पुराना बस स्टैंड में हुए हत्याकाण्ड के आरोपी के खिलाफ पुलिस के हाथ अहम सुराग लगने के बाद भी हत्याकाण्ड की घटना को 15 दिनों बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी तक पहुच पाने में अब भी नाकाम साबित हो रही है, और हत्याकांड का आरोपी खूनी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने में लगा हुआ है!आखिर कब राहुल हत्याकांड के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल कर पाएगी पुलिस या फिर …?

 

राहुल सिंह हत्याकांड के आरोपित अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने दोस्त के पास सरकंडा पहुंचा था। आरोपित ने इंजेक्शन नहीं मिलने पर अपने साथी पर ही चाकू से हमला कर घायल किया है। उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उमेश कश्यप, एएसपी शहर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button