शराब दुकान पास राहुल सिंह हत्याकांड के कथित मुख्य आरोपित ने नशे का इंजेक्शन ना देने पर अपने दोस्त के ऊपर चाकू से जानलेवा हमला, तलाश जारी…
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। राहुल सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपित ने नशे का इंजेक्शन ना देने पर अपने दोस्त पर चाकू से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। घटना शनिवार रात 11 बजे चिंगराजपारा अमरैया चौक के पास हुई। आरोपित ने चाकू मारने से पहले अपने दोस्त को यह कहकर चाकू मारा कि वह वही हैं, जिसने पुराना बस स्टैण्ड में चौहान की हत्या की है। पुलिस उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती। हत्या के आरोपित द्वारा चाकूबाजी की वारदात को अंजाम देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
हौसले बुलंद आरोपित ने फिर से किया लहू-लुहान
पुलिस के अनुसार सरकंडा अमरैया चौक चिंगराजपारा निवासी गोलू नशे का आदी है। शनिवार रात 11 बजे दीपक सिंह उसके पास पहुंचा और नशे का इंजेक्शन की मांग करने लगा। गोलू ने उसे नशे का इंजेक्शन ना होने की बात बताई। गोलू के इन्कार करने पर गुस्साए दीपक सिंह ने चाकू से गोलू पर जानलेवा हमला कर फरार हो गया। चाकूबाजी में घायल गोलू को कुछ लोग सिम्स लेकर पहुंचे और उपचार के लिए दाखिल कराया। स्थिति में सुधार होने के बाद जब गोलू ने सभी को घटना में शामिल युवक का नाम बताया तो पुलिस के कान भी खड़े हो गए। घटना की जानकारी होने के बाद सरकंडा, तारबाहर व स्पेशल टीम सहित एसीसीयू की अलग-अलग टीम बनाकर आरोपित की तलाश में लगाया गया है। अधिकारियों की मानें तो आरोपित की तलाश में लगातार दबिश दी जा रही है।
नशेड़ियों पर नजर, इसलिए दोस्त के पास पहुंचा था
पुराना बस स्टैंड के पास 25 अगस्त की रात 11 बजे राहुल सिंह की हत्या करने के बाद फरार हुआ दीपक सिंह लगातार पुलिस को चकमा दे रहा है। नशा नहीं मिलने पर वह अपने दोस्त के पास चिंगराजपारा पहुंचा और उससे नशे का इंजेक्शन मांगा। आरोपित व गोलू पहले भी साथ में इंजेक्शन का नशा करते थे। नशे के हर ठिकाने पर पुलिस के मुखबिर हैं, इस कारण आरोपित अपने दोस्तों से मिलकर नशे की लत को पूरा कर रहा है।
राहुल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित दीपक सिंह पुलिस को लगातार चकमा देकर शहर में घूम-घूमकर वह वारदात को अंजाम दे रहा है। पुलिस हर बार उस तक पहुंचती है लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर हर बार भाग जाता है।
मृतक राहुल सिंह की पुलिस अब तक नहीं कर पायी खुलासा
राहुल सिंह की हत्या में दीपक सिंह का हाथ होने की जानकारी होने पर घायल गोलू उपचार के बाद सीधे तारबाहर थाने पहुंचा और घटना की जानकारी दी। घटना स्थल सरकंडा होने की वजह से तारबाहर पुलिस उसे अपने साथ सरकंडा थाने लेकर पहुंची। सरकंडा पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
घटना का वीडियो आया सामने
राहुल सिंह हत्याकांड के आरोपित अपनी नशे की लत को पूरा करने के लिए अपने दोस्त के पास सरकंडा पहुंचा था। आरोपित ने इंजेक्शन नहीं मिलने पर अपने साथी पर ही चाकू से हमला कर घायल किया है। उसे पकड़ने के लिए टीम का गठन कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उमेश कश्यप, एएसपी शहर