नगर निगम के अतिक्रमण विरोधी दस्ता की कार्रवाई, बिलासा चौक से मछली मार्केट तक दोनों तरह के अतिक्रमण को हटाया
छत्तीसगढ़ उजाला
बिलासपुर (छत्तीसगढ़ उजाला)। शनिचरी बाजार की सड़क को अतिक्रमण मुक्त बनाने की कार्रवाई लगातार चल रही है। बिलासा चौक से मछली मार्केट तक दोनों तरह के अतिक्रमण को हटा दिया गया है। वही अब बिलासा चौक से पहले लगने वाले फल ठेलों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इस दौरान विरोध करने वालों का फल व ठेला जब्त किया गया।
शनिचरी बाजार की रोड शहर के सबसे व्यस्तम मार्ग में से एक है। यहां सुबह से ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। लेकिन सड़क पर दुकान व ठेला लग जाने के बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है और पल-पल जाम की स्थिति बनती है। ऐसे में नगर निगम ने ठेला लगाने वालों को बार-बार चेतावनी दी थी कि सड़क और फुटपाथ के दायरे के अं र अपनी दुकान लगाएं। चेतावनी पर ध्यान नहीं देने वालों के खिलाफ कड़ा रूख अपनाया जा रहा है। इसके तहत पहले बिलासा चौक से मछली मार्केट तक अतिक्रमण हटाया गया। वहीं शुक्रवार को फल ठेला वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान आधा दर्जन से ज्यादा फल व ठेले जब्त किए गए। इस दौरान टीम ने आगाह किया है कि आगे दुकान लगाने की दशा में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
बृहस्पति बाजार में पार्किंग व सड़क पर कब्जा
नगर निगम का अतिक्रमण विरोधी दस्ता बृहस्पति बाजार में भी कार्रवाई करता है और हर बार सड़क किनारे सब्जी बेचने वाले और फल ठेला वालों पर कार्रवाई कर चले जाते हैं। जबकि मिशन स्कूल के बाजू नाले के ऊपर बनी एप्रोच सड़क में तीन से चार फल दुकानदार ऐसे हैं, जो स्थाई रूप से संचालित है। इनके द्वारा सालों से फुटपाथ के साथ सड़क की दोनों तरफ से 10 से 12 फीट जगह पर कब्जा कर चुके हैं। जो कि पार्किंग की जगह हैं, इन फल दुकानदारों द्वारा कब्जा करने से इस स्पाट पर वाहन चालकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही वाहन पार्क करने के लिए जगह तक नहीं मिल पाती है। यह समस्या पिछले कई सालों से बनी हुई है। निगम प्रबंधन को लगातार इसकी शिकायत भी की जाती रही है, लेकिन निगम के संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की सेटिंग होने के कारण इन दुकानों पर कार्रवाई ही नहीं हो रही है और इसका खामियाजा सब्जी खरीदने वालों को भुगतना पड़ रहा है।