बिलासपुर(छत्तीसगढ उजाला)। हत्या के प्रयास कर फरार हुए ईनामी आरोपित युवक को सकरी पुलिस ने चार माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को आरोपित को न्यायिक रिमांड पर भेजे गए। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जूनी लाइन अग्रसेन भवन गली निवासी मोहम्मद फराज खान पिता मोहम्मद युसुफ खान (27) ने अपराध दर्ज कराया था।
जिसमें उन्होंने कहा था कि उसके छोटे भाई मोहम्मद फरजान खान उर्फ राजा पर 29 अक्टूबर 2023 की शाम ग्राम मेंडरा में जैदूल हक, रविशंकर उपाध्याय, सोनू उर्फ शेख रहिम द्वारा लेनदेने की बात पर विवाद करते हुए स्टीक, राड, चाकू से जानलेवा हमला किया था। मामले में सकरी पुलिस एक आरोपित व एक नाबालिग को गिरफ्तार कर न्यायालय कर पेश चुके थे। आरोपित रविशंकर उपाध्याय घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने टीम बनाकर खोजबीन कर रही थी। इसके साथ ही एसपी संतोष सिंह ने पांच हजार रुपये का ईनाम उद्घोषणा कर गंभीर अपराध के फरार आरोपित को तत्काल पकड़ने के निर्देश दिए थे। सोमवार को सकरी पुलिस की टीम आरोपित रविशंकर उपाध्याय (33) को उसके निवास स्थान तिफरा से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।